दिसंबर तिमाही में आईटी सर्विसेज कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60.6 पर्सेंट की गिरावट के साथ 510 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर तिमाही आम तौर पर IT कंपनियों के लिए सुस्त रहती है। संबंधित अवधि में कंपनी के अहम वर्टिकल-हाई टेक, टेलीकॉम और फाइनेंशियल सर्विसेज में मांग सुस्त रही।
कंपनी का प्रॉफिट मनीकंट्रोल (Moneycontrol) के अनुमानों से काफी कम रहा है। मनीकंट्रोल ने दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 41 पर्सेंट की गिरावट के साथ 763 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। तिमाही दर तिमाही के लिहाज से बात करें, कंपनी के नेट प्रॉफिट में 3 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली।
मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 13,101 करोड़ रुपये रहा, जो मनीकंट्रोल के अनुमानों के काफी करीब है। मनीकंट्रोल ने कंपनी का रेवेन्यू 12,957 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। यह पहली तिमाही है, जब टेक महिंद्रा ने नए CEO मोहित जोशी (Mohit Joshi) ने कंपनी के पूर्व CEO सी. पी. गुरनानी (CP Gurnani) से पूरी तरह जिम्मेदारी ले ली।
जोशी ने कंपनी के साथ-साथ लीडरशिप टीम में रीस्ट्रक्चरिंग की है, जो 1 जनवरी 2024 से अमल में आया है। कंपनी का फोकस अब अन्य सेगमेंट में डायवर्सिफिकेशन पर है। इन सेगमेंट में BFSI और हेल्थकेयर व लाइफसाइंसेज शामिल हैं। फिलहाल, कंपनी के रेवेन्यू का तकरीबन 40 पर्सेंट हिस्सा कम्युनिकेशंस, मीडिया और एंटरटेनमेंट ( (CME) बिजनेस से हासिल होता है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 24 जनवरी को कंपनी का शेयर 3.09 पर्सेंट की बढ़त के साथ 1,407.75 रुपये पर बंद हुआ।