Sun Pharma Q3 results: अनुमान से बेहतर रहे कंपनी के नतीजे, नेट प्रॉफिट 16.5% बढ़कर 2,524 करोड़ रहा

Sun Pharma Q3 results: दिसंबर तिमाही में सन फार्मा का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,524 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,166 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 10.1 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 12,381 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 11,241 करोड़ रुपये था

अपडेटेड Jan 31, 2024 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
Sun Pharma Q3 results:दिसंबर तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 15.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,477 करोड़ रुपये रहा।

Sun Pharma Q3 results: दिसंबर तिमाही में सन फार्मा (Sun Pharma) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 16.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,524 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2,166 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 10.1 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 12,381 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 11,241 करोड़ रुपये था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर 3.40% की बढ़ोतरी के साथ 1,418.45 रुपये पर बंद हुआ।

मनीकंट्रोल ने 8 ब्रोकरेज फर्मों की मदद से कंपनी के मुनाफे का अनुमान पेश किया था, जिसके मुताबिक दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2,373 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 12,277.8 करोड़ रहने की संभावना जताई गई थी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप सांघवी (Dilip Shanghvi) ने बताया, 'हम अपनी ग्रोथ को लेकर काफी संतुष्ट हैं और आने वाले महीनों में हम निडलेजी (Nidlegy) की EMA फाइलिंग को अंजाम दे सकते हैं। इसकी मंजूरी मिल जाने के बाद हमें यूरोप में अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी।'

दिसंबर तिमाही में कंपनी का इबिट्डा (EBITDA) 15.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,477 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 3,003.7 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 28.8 पर्सेंट था, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 26.7 पर्सेंट था। ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने सन फार्मा के घरेलू बिजनेस की ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट या लो डबल डिजिट में रहने का अनुमान जताया था।


संबंधित अवधि में कंपनी की इंडिया फॉर्मूलेशन सेल्स 3778.5 करोड़ रुपये रही, जबकि इस दौरान अमेरिकी फॉर्मूलेशन सेल्स 47.7 करोड़ डॉलर थी। सन फार्मा ने दिसंबर तिमाही में रिसर्च और डिवेलपमेंट पर 8,245 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके अलावा, इस अवधि में कंपनी ने 5 ANDA फाइल किए और इनमें से 3 को मंजूरी भी मिल गई।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 31, 2024 4:18 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।