Reliance Q3 Results: देश की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी, रिलायंस इडंस्ट्रीज ने शुक्रवार 19 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 19,641 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.2 फीसदी बढ़कर 2.48 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.41 लाख करोड़ रुपये था। रिलायंस इडंस्ट्रीज का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 16.7 फीसदी बढ़कर 44,678 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने अपने सभी बिजनेस सेगमेंट में ग्रोथ दर्ज की है।
मनीकंट्रोल की ओर से कराए गए पोल में, 8 ब्रोकरेज फर्मों और एनालिस्ट्स ने दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 16,625 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 40,232.70 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। ऐसे में कंपनी के नतीजों को बाजार से बेहतर कहा जा सकता है।
चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 19 जनवरी को एक बयान में कहा, "रिलायंस ने अपने सभी बिजनेसों में मजबूत प्रदर्शन के चलते एक और तिमाही शानदार कारोबारी और वित्तीय नतीजे दिए हैं। इसे हासिल करने में सभी बिजनेसों की टीमों ने असाधार क्षमता दिखाई है।"
रिलायंस इंडस्ट्री के रिटेल बिजनेस का दिसंबर तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 31% बढ़कर 6,271 करोड़ रुपये रहा। वहीं ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस बढ़कर 14,064 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13,926 करोड़ रुपये था।
कंपनी के ऑयल एंड गैस बिजनेस ने 5,804 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड तिमाही EBIDTA दर्ज किया, जो एक साल पहले की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का कैपिटल एक्सपेंडिचर 30,102 करोड़ रुपये रहा, जो इसके 35,810 करोड़ रुपये के कैश लाभ से आसानी से पूरा हो गया।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।