REC Q3 Results: नेट प्रॉफिट 13.6 पर्सेंट बढ़कर 3,269.3 करोड़ रुपये हुआ, NPA रेशियो में भी सुधार

दिसंबर तिमाही में पब्लिक सेक्टर की कंपनी REC लिमिटेड (REC Ltd) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,269.3 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में मुनाफा 2,878 करोड़ रुपये रहा। REC लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरशन की सब्सडियरी है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 4,159 करोड़ रुपये थी

अपडेटेड Jan 23, 2024 पर 3:23 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.61 पर्सेंट रहा।

दिसंबर तिमाही में पब्लिक सेक्टर की कंपनी REC लिमिटेड (REC Ltd) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13.6 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,269.3 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में मुनाफा 2,878 करोड़ रुपये रहा।

REC लिमिटेड, पावर फाइनेंस कॉरपोरशन की सब्सडियरी है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 4,159 करोड़ रुपये थी, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18 पर्सेंट ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 3,525 करोड़ रुपये है।

संबंधित अवधि में कंपनी के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) रेशियो में भी सुधार देखने को मिला, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3.14 पर्सेंट था। जून-सितंबर तिमाही में नेट NPA भी 0.96 से सुधरकर 0.82 पर्सेंट हो गया। इस दौरान नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.61 पर्सेंट हो गया, जबकि पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 3.45 पर्सेंट था। दिसंबर 2023 तिमाही में प्रोविजनल कवरेज रेशियो बढ़कर 70.41 पर्सेंट हो गया, जबकि दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 69.37 था।


दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.61 पर्सेंट था, जबकि इससे पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 3.45 पर्सेंट था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का स्टॉक 3 बजकर 11 मिनट पर 5.84 पर्सेंट की गिरावट के साथ 433.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।