सितंबर 2023 तिमाही में रियल्टी फर्म अनंत राज लिमिटेड (Anant Raj Ltd) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 79 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 60.37 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में दिल्ली की इस रियल्टी फर्म को 33.74 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की इनकम 340.83 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 265.87 करोड़ रुपये थी।
संबंधित अवधि में कंपनी का कुल खर्च 264.68 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि में 223.84 करोड़ रुपये था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 20 अक्टूबर को अनंत राज लिमिटेड का शेयर 0.74 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 237.25 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का मार्केट कैपिटल तकरीबन 7,700 करोड़ रुपये है। अनंत राज लिमिटेड दिल्ली-एनसीआर और इसके आसपास में रियल एस्टेट सेक्टर की प्रमुख कंपनी है। यह हाउसिंग, कमर्शियल और डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स के डिवलपमेंट से जुड़ी है।
अनंत राज लिमिटेड ने इस महीने के शुरू में कहा था कि कंपनी कुल 17,000 वर्गफुट एरिया में हैदराबाद में अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट और साउथ दिल्ली में मिक्स-यूज प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी। अनंत राज लिमिटेड ने बताया था कि कंपनी दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में 'अनंत राज सेंटर' नाम से नया प्रोजेक्ट शुरू कर रही है।
इसके तहत तकरीबन 7 लाख वर्गफुट में प्रोजेक्ट डिवेलप किया जाएगा, जिसमें ऑफिस स्पेस, हॉस्पिटैलिटी और सर्विस अपार्टमेंट आदि होंगे। अनंत राज अपनी कंपनी सब्सिडियरी जय गोविंद घर निर्माण लिमिटेड के जरिये आंध्र प्रदेश के तिरुपति में अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट अनंत राज आश्रय-1 शुरू कर रही है।