Credit Cards

RBL Bank का दिसंबर तिमाही में 11% बढ़ा मुनाफा, NPA में आई गिरावट, अब शेयर पर रहेगी नजर

RBL Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक का शुद्ध मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 233 करोड़ रुपये रहा। हालांकि बाजार की उम्मीदों से यह कमजोर रहा। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) दिसंबर तिमाही में कम होकर 3.12 फीसदी कम रहा, जो एक साल पहले 3.61 फीसदी था

अपडेटेड Jan 19, 2024 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
RBL Bank Q3 Results: बैंक का एडवांसेज 20% बढ़कर 79,949 करोड़ रुपये रहा

RBL Bank Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक का शुद्ध मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 233 करोड़ रुपये रहा। हालांकि बाजार की उम्मीदों से यह कमजोर रहा। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPA) दिसंबर तिमाही में कम होकर 3.12 फीसदी कम रहा, जो एक साल पहले 3.61 फीसदी था। वहीं दूसरी तरफ, कंपनी का नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (Net NPA) घटकर 0.8 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.18 फीसदी था।

RBL बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़कर 1,546 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,277 करोड़ रुपये था। यह NII, ब्रोकरेज कंपनी एमके के 1,559.1 करोड़ रुपये के अनुमान से थोड़ा कम है।

बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) पिछले साल की इसी तिमाही के 5.27 प्रतिशत के मुकाबले 5.52 प्रतिशत रहा। तिमाही आधार पर NIM 5.54 प्रतिशत से मामूली रूप से गिर गया। अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड (AIF) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आदेश के अनुरूप, बैंक ने 115 करोड़ रुपये का प्रोविजनिंग की।


यह भी पढ़ें- Reliance Jio को दिसंबर तिमाही में ₹5,208 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, पिछले साल से 12% अधिक

नतीजों के बाद बैंक ने सीईओ और मैनेजिंग एडिटर ने कहा, "हाल ही में RBI सर्कुलर के मुताबिक बैंक ने AIF पर 115 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। ये निवेश मुख्य रूप से वेंचर डेट फंड में हैं जो नए युग के डिजिटल बिजनेसों में पैठ बनाने के लिए सालों से किए गए हैं।"

बैंक का एडवांसेज सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 79,949 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रिटेल एडवांसेज 33 फीसदी बढ़कर 46,371 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 34,977 करोड़ रुपये रहा। बैंक की कुल डिपॉजिट राशि 13 प्रतिशत बढ़कर 81,746 करोड़ रुपये के मुकाबले 92,746 करोड़ रुपये हो गई। CASA डिपॉजिट 29,948 करोड़ रुपये के मुकाबले 5 प्रतिशत बढ़कर 31,338 करोड़ रुपये हो गया।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।