दिसंबर तिमाही में पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) का नेट प्रॉफिट 15.3 पर्सेंट के उछाल के साथ 416.51 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 361.69 करोड़ रुपये था। केबल और वायर बनाने वाली इस कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि संबंधित तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 16.8 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 4,340.47 करोड़ रुपये रही। इस दौरान, कंपनी की कुल लागत 19 पर्सेंट बढ़कर 3,865.06 करोड़ रुपये हो गई।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का वायर एंड केबल रेवन्यू सालाना आधार पर 17 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 3,900 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FMEG रेवेन्यू 13 पर्सेंट घटकर 296 करोड़ रुपये रहा। पॉलीकैब इंडिया के मुताबिक, संबंधित तिमाही में कंपनी का अन्य रेवेन्यू बढ़कर 248 करोड़ रुपये हो गया। पॉलीकैब इंडिया ने बताया कि इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दिसंबर 2023 में उसके ठिकानों और कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की थी और कंपनी ने इनकम टैक्स विभाग के साथ जांच में पूरा सहयोग किया था। साथ ही, कंपनी का कहना है कि उसने इनकम टैक्स विभाग को सभी तरह के जरूरी दस्तावेज भी उपलब्ध कराए थे।
फाइनेंशियल रिजल्ट के ऐलान की तारीख तक इनकम टैक्स विभाग ने इस जांच को लेकर कोई लिखित जानकारी नहीं पेश की है। अब तक उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर मैनेजमेंट का मानना है कि कंपनी की फाइनेंशियल पोजिशन पर इस जांच का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। संबंधित तिमाही और 31 दिसंबर, 2023 को खत्म 9 महीनों में इसके लिए किसी तरह के एडजस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ी।
इनकम टैक्स की जांच की खबर से कंपनी का स्टॉक 11 जनवरी को 21 पर्सेंट से भी ज्यादा लुढ़क गया था। हालांकि, कई ब्रोकरेज फर्मों द्वारा पॉजिटिव रेटिंग के बाद कंपनी के शेयरों में 16 पर्सेंट तक की रिकवरी हुई। गोल्डमैन सैक्स ने पॉलीकैब इंडिया को 'बाय' रेटिंग दी है और उसे अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से और जानकारी का इंतजार है। इसका टारगेट प्राइस 5,750 रुपये है, जो मौजूदा प्राइस से 30 पर्सेंट से ज्यादा है।