Credit Cards

Paytm Q3 Results: कंपनी का रेवेन्यू 38% बढ़कर 221.7 करोड़ रुपये रहा, नुकसान में आई कमी

दिसंबर तिमाही में पेटीएम (Paytm ) का नुकसान घटकर 221.7 करोड़ रुपये हो गया है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 2,850 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर तिमाही के दौरान पेटीएम के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 38 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी की मुख्य वजह पेमेंट बिजनेस में मजबूती रही

अपडेटेड Jan 19, 2024 पर 6:25 PM
Story continues below Advertisement
नवंबर 2021 में लिस्टिंग होने के बाद से कंपनी ने नेट प्रॉफिट नहीं कमाया है।

दिसंबर तिमाही में फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (Paytm) का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 38 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,850 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,062 करोड़ रुपये था।

कंपनी के रेवेन्यू में ग्रोथ की मुख्य वजह फेस्टिव सीजन के दौरान कंपनी की तेज ग्रोथ है। इस दौरान कंपनी का नुकसान घटकर 221 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 392 करोड़ रुपये था। बहरहाल, पेटीएम के रेवेन्यू में हर साल 13 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, जबकि उसके नुकसान में 23 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली।

पेमेंट बिजनेस अपडेट

दिसंबर 2023 तिमाही में पेमेंट बिजनेस सेगमेंट से कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 45 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,730 करोड़ रुपये रहा। ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) और सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू में बढ़ोतरी से कंपनी के पेमेंट बिजनेस को मजबूती मिली। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट पेमेंट मार्जिन 63 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 748 करोड़ रुपये हो गया।


पेमेंट मार्जिन इस बात पर निर्भर करता है कि पेटीएम ने गैर-यूपीआई इंस्ट्रूमेंट्स मसलन पोस्ट-पेड, EMI, कार्ड्स और मर्चेंट्स को बेचे जानी वाली डिवाइसों पर लगने वाले सब्सक्रिप्शन चार्ज से कितना रेवेन्यू हासिल किया। दिसंबर 2023 के मुताबिक, पेटीएम का मर्चेंट सब्सक्रिप्शन सालाना 49 पर्सेंट बढ़कर 1.06 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर तिमाही में पेटीएम ने कुल 16,211 करोड़ रुपये का लोन बांटा था, जबकि दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 15,535 करोड़ रुपये रहा।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।