ONGC Q3 Results: शुद्ध मुनाफा 8% गिरकर ₹10748 करोड़, रेवेन्यू को लगा 2% का झटका

ONGC Q3 Results: दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 2.2 प्रतिशत घटकर 1,65,569 करोड़ रुपये पर आ गया। अप्रैल-दिसंबर 2023 यानि कि वित्त वर्ष के 9 माह के दौरान शुद्ध मुनाफे को सालाना आधार पर 65 प्रतिशत का झटका लगा और यह 44,685 करोड़ रुपये रह गया। ONGC के बोर्ड ने FY24 के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का दूसरा इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है

अपडेटेड Feb 11, 2024 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
ONGC के दूसरे इंटरिम डिविडेंड के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी 2024 तय की गई है।

ONGC Q3 Results: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ONGC (Oil and Natural Gas Corporation) ने वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY24) के लिए वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी को तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड बेसिस पर 10,748 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की समान तिमाही में हुए 11,665 करोड़ रुपये के मुनाफे से 7.9 प्रतिशत कम है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में ओएनजीसी ने कहा कि दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 2.2 प्रतिशत घटकर 1,65,569 करोड़ रुपये पर आ गया। पिछले साल की दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 1,69,213 करोड़ रुपये रहा था।

अप्रैल-दिसंबर 2023 यानि कि वित्त वर्ष के 9 माह में प्रदर्शन की बात करें तो ओएनजीसी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.5 प्रतिशत घटकर 4,76,266 करोड़ रुपये पर आ गया। अप्रैल-दिसंबर 2022 के दौरान यह 5,20,763 करोड़ रुपये था। 9 माह के दौरान शुद्ध मुनाफे को सालाना आधार पर 65 प्रतिशत का झटका लगा और यह 44,685 करोड़ रुपये रह गया।

ONGC ने घोषित किया 4 रु/शेयर का डिविडेंड


ONGC ने कहा है कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपये वाले हर शेयर के लिए 4 रुपये प्रति शेयर का दूसरा इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है। डिविडेंड को लेकर कुल 5,032 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। डिविडेंड के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी 2024 तय की गई है। पात्र शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान 10 मार्च 2024 या इससे पहले कर दिया जाएगा। इससे पहले ONGC ने नवंबर 2023 में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5.75 रुपये प्रति शेयर के पहले इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की थी।

Aurobindo Pharma Q3 Result : दिसंबर तिमाही में 90% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 15% का उछाल

कच्चे तेल का उत्पादन घटा

दिसंबर 2023 तिमाही में ओएनजीसी का कच्चे तेल का कुल उत्पादन पिछले साल से 3.3 प्रतिशत गिरकर 5.2 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) पर आ गया। FY24 के पहले नौ महीनों में ONGC का कुल तेल उत्पादन 2.9 प्रतिशत घट गया। कंपनी ने कहा कि नौ महीनों में उत्पादन में गिरावट कच्चे तेल की नई पाइपलाइन के चालू होने के लिए पन्ना-मुक्ता ऑफशोर प्लेटफार्म्स के बंद होने, बिपरजॉय साइक्लोन और मैच्योर फील्ड्स से प्राकृतिक रूप से उत्पादन कम होने के कारण आई।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 11, 2024 8:50 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।