सितंबर 2023 तिमाही में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 142.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 16,553 करोड़ रुपये रहा। ONGC ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 6,830 करोड़ रुपये था। हालांकि, संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 12.9 पर्सेंट गिरकर 1.46 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.68 लाख करोड़ रुपये था।
कंपनी के बोर्ड ने 5.75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। डिविडेंट बांटने के लिए रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर, 2023 तय की गई है। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में ओएनजीसी का कुल क्रूड प्रोडक्शन 2.1 पर्सेंट गिरकर 52.49 करोड़ मेट्रिक टन हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 53.60 मेट्रिक टन था।
इस बीच, सितंबर तिमाही में ONGC का नेचुरल गैस प्रोडक्शन 2.8 पर्सेंट घटकर 5.2 अरब क्यूबिक मीटर हो गया, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 5.35 अरब क्यूबिक मीटर था। कंपनी का कहना है कि प्रोडक्शन में गिरावट की मुख्य वजह कुछ मैच्योर्ड फील्ड्स और मार्जिनल फील्ड्स में गिरावट है। ONGC ने कहा कि इस गिरावट को रोकने के लिए कंपनी कुओं में नई ड्रिलिंग गतिविधियों को आगे बढ़ा रही है।
भारत में कंपनी के ऑफशोर E&P सेगमेंट का EBIT 10,380.15 करोड़ रुपये रहा, जबकि ऑनशोर EBIT 2,215.58 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में रिफाइनिंग और मार्केटिंग सेगमेंट के लिए ONGC का EBIT 8,880.37 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल इस सेगमेंट में कंपनी को 4.748.44 का नुकसान हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कंपनी का शेयर 1.61 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 195.75 रुपये पर बंद हुआ।