Credit Cards

Oil India Q2 Results: दूसरी तिमाही में 70% घटा शुद्ध मुनाफा, हर शेयर पर 3.5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

Oil India Shares: ऑयल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार 8 नंवबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा करीब 70 फीसदी घटकर 640 करोड़ रुपये रहा। इसके पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 2,116 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था

अपडेटेड Nov 08, 2023 पर 6:10 PM
Story continues below Advertisement
ऑयल इंडिया का EBITDA दूसरी तिमाही में घटकर ₹1,486 करोड़ रुपये रहा

Oil India Shares: ऑयल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार 8 नंवबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर करीब 70 फीसदी घटकर 640 करोड़ रुपये रहा। इसके पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 2,116 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी ने सितंबर तिमाही में 8,816 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया। यह एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 10,121 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से करीब 13 फीसदी कम है।

ऑयल इंडिया का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में घटकर 1,486 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,430 करोड़ रुपये था।

दूसरी तिमाही में कंपनी के रिफाइनरी प्रोडक्ट से होने वाली आमदनी में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह पिछली तिमाही के 2,236.04 करोड़ रुपये की तुलना में 3.63 गुना बढ़कर 5,892.8 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा क्रूड ऑयल, प्राकृतिक गैस और पाइप ट्रांसपोर्टेशन जैसे सेगमेंट में भी तिमाही आधार पर दोहरे अंकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं LPG और रिन्यूएबल एनर्जी में तिमाही आधार पर क्रमशः 6.19% और 4.48% की गिरावट आई।


यह भी पढ़ें- Top Diwali Picks: अगली दीपावली तक 35% तक रिटर्न दे सकते हैं प्रभुदास लीलाधर के ये टॉप 8 दिवाली पिक्स

अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

ऑयल इंडिया ने नतीजों के साथ शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया। कंपनी ने बताया कि उसके 10 रुपये फेस वैल्यू प्रत्येक शेयर पर 3.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 नवंबर तय किया गया है। वहीं इसका भुगतान 8 दिसंबर 2023 को या उससे पहले किया जाएगा।

ऑयल इंडिया के शेयर बुधवार को एनएसई पर 0.048% फीसदी की तेजी के साथ 311.80 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 22.73% फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसने अपने निवेशकों को करीब 45.16 फीसदी का रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।