Nykaa Q3 results: नायका (Nykaa) ने आज मंगलवार 6 फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी को त्योहार और शादी के सीजन दौरान मजबूत डिमांड के कारण दिसंबर तिमाही में 17.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। कंपनी का मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि से 106 प्रतिशत अधिक है। नायका ने Q3FY23 में 8.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। कंपनी ने 6 फरवरी को कहा कि शुद्ध मुनाफा दोगुना हो गया। इसके साथ-साथ रेवन्यू में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कंपनी का रेवन्यू पिछले साल के 1,462.83 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,788.8 करोड़ रुपये हो गया।
नायका के नतीजे काफी हद तक कंपनी द्वारा पिछले महीने जो अनुमान लगाया था, उसके मुताबिक ही नजर आये हैं। एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल (beauty and personal care (BPC) का कारोबार करने वाली कंपनी नायका का संचालन करती है।
EBITDA मार्जिन में हुआ सुधार
कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम मुनाफे में सुधार जारी रख रहे हैं। तिमाही के लिए EBITDA मार्जिन बढ़कर 5.5 प्रतिशत हो गई।" मुंबई स्थित कंपनी की EBITDA मार्जिन पिछले साल की समान तिमाही में 5.3 प्रतिशत रही थी।
नायका (Nykaa) ने Q2FY24 में 7.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था, जो कि एक साल पहले की समान अवधि से 50 प्रतिशत अधिक रहा। इसका रेवन्यू 22 प्रतिशत बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये हो गया।
ग्रॉस मर्केंडाइज वैल्यू (GMV) में दिखी वृद्धि
नायका का GMV दिसंबर तिमाही में सालाना 29 प्रतिशत बढ़कर 3,619.4 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की ग्रोथ में सभी डिवीजनों ने योगदान दिया।
इसके मुख्य व्यवसाय, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर (BPC) डिवीजन में GMV सालाना आधार पर 1,901.4 करोड़ रुपये से 25 प्रतिशत बढ़कर 2,369.7 करोड़ रुपये हो गया। नायका फैशन का Q3FY23 में GMV 7,24.4 करोड़ रुपये से 40 प्रतिशत बढ़कर 1,012.5 करोड़ रुपये हो गया।
नायका के कारोबार में एवरेज ऑर्डर वैल्यू (AOV) में सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। इसके BPC कारोबार के लिए AOV 2,024 रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 3 प्रतिशत अधिक है। नायका फैशन का AOV सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 4,681 रुपये हो गया। नायका के 'अन्य' डिवीजन का AOV दिसंबर तिमाही में 4,027 रुपये रहा।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)