NTPC Q3 results: अनुमान से बेहतर रहा पावर कंपनी का नतीजा, मुनाफे में 7.3% की बढ़ोतरी

दिसंबर 2023 तिमाही में सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 5,208.87 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,854.36 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 3.9 पर्सेंट की गिरावट के साथ 42,820.38 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Jan 29, 2024 पर 9:55 PM
Story continues below Advertisement
NTPC ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये वाले इक्विटी शेयरों पर 2.25 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

दिसंबर 2023 तिमाही में सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 5,208.87 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,854.36 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 3.9 पर्सेंट की गिरावट के साथ 42,820.38 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 44,601.84 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा अनुमानों से बेहतर रहा है।

एक्सपर्ट्स ने दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,930 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। हालांकि, रेवेन्यू अनुमान से कम रहा है। एक्सपर्ट्स ने रेवेन्यू 44,646.80 करोड़ रुपये रहने की संभावना जताई थी।

NTPC के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 10 रुपये वाले इक्विटी शेयरों पर 2.25 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। डिविडेंड का भुगतान 22 फरवरी को किया जाएगा। NTPC भारत की सबसे बड़ी पावर यूटिलिटी कंपनी है और देश की ऊर्जा जरूरतों में इस कंपनी की 25 पर्सेंट हिस्सेदारी है।


दिसंबर तिमाही में कंपनी का इबिट्डा (EBITDA) सालाना आधार पर 18 पर्सेंट की गिरावट के साथ 12,116.42 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 14,864.96 करोड़ रुपये था। इस दौरान इबिट्डा मार्जिन 5 पर्सेंट घटकर 33 पर्सेंट से 28 पर्सेंट हो गया।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का ग्रॉस पावर प्रोडक्शन 89.467 अरब यूनिट (BU) रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 13.76 पर्सेंट ज्यादा है। पिछले साल की दिसंबर तिमाही में कंपनी का ग्रॉस पावर प्रोडक्शन 78.646 अरब यूनिट (BU) रहा। इस दौरान कंपनी की कैप्टिव माइंस से कोयले का उत्पादन 80.9 लाख टन रहा और इसमें सालाना आधार पर 51.2 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली।

वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में NTPC की कुल इंस्टॉल्ड क्षमता 73,874 मेगावॉट थी, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 70,884 मेगावॉट था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में NTPC का शेयर 3.11 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 324.55 रुपये पर बंद हुआ।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 29, 2024 9:49 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।