Nestle India Q4 Results: दिसंबर 2023 तिमाही में नेस्ले इंडिया (Nestle India) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.4 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 655.6 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 628 करोड़ रुपये था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 7 फरवरी को कंपनी का शेयर 3 बजकर 01 मिनट पर 1.59 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,495.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.05 बढ़कर 4,600 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,257 करोड़ रुपये था। नेस्ले इंडिया का फाइनेंशियल ईयर जनवरी से दिसंबर का होता है।
31 दिसंबर 2023 को खत्म साल में कंपनी की कुल ऑपरेशनल इनकम सालाना आधार पर 13 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1.689 लाख करोड़ रुपये रही। नतीजों के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का इबिट्डा (EBITDA) सालाना 10.2 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,077 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 0.50 पर्सेंट बढ़कर 23.4 पर्सेंट हो गया।
दिसंबर तिमाही में कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स में 8.9 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। इसकी मुख्य ई-कॉमर्स और अन्य चैनलों में सेल्स की जबरदस्त ग्रोथ रही। कंपनी ने इस अवधि के दौरान अपने सभी प्रोडक्ट ग्रुप में ब्रांड को लेकर निवेश में बढ़ोतरी की। पिछले साल यानी 2023 में नेस्ले इंडिया की कुल सेल्स 13.3 पर्सेंट बढ़कर 19,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तीसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इस लिहाज से डिविडेंड की कुल रकम 674.91 करोड़ रुपये बैठती है। इसका भुगतान 5 मार्च 2024 को किया जाएगा।
ब्रोकरेज फर्मों ने दिसंबर तिमाही में कंपनी के लिए मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ और डबल डिजिट प्रॉफिट ग्रोथ का अनुमान जताया था। पांच ब्रोकरेज फर्मों के पोल में कंपनी का रेवेन्यू 9.7 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 4,646 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 14.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 721 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।