Mamaearth Q3 results: स्किनकेयर प्रोडक्ट बनाने वाली Mamaearth की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer का शेयर नवंबर 2023 में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 3 माह में शेयर अब तक 28.35 प्रतिशत चढ़ चुका है। अब कंपनी ने अपने अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। तिमाही के दौरान Honasa Consumer का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 250 प्रतिशत बढ़कर 26.1 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 7.4 करोड़ रुपये रहा था।
दिसंबर 2023 तिमाही में होनासा कंज्यूमर का ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 28 प्रतिशत बढ़कर 488.2 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 382.2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। तिमाही आधार पर तुलना करें तो कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू जुलाई-सितंबर 2023 के मुकाबले 2 प्रतिशत और शुद्ध मुनाफा 12 प्रतिशत घटा है। दिसंबर 2023 तिमाही में होनासा कंज्यूमर ने बिक्री में 28 प्रतिशत की ग्रोथ देखी।
₹324 पर लिस्ट हुआ था Honasa Consumer का शेयर
Honasa Consumer का आईपीओ 31 अक्टूबर-2 नवंबर के बीच खुला था। आईपीओ 7 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसके बाद 7 नवंबर को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई। शेयर बीएसई पर 324 रुपये पर लिस्ट हुआ था और निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला। दिन के आखिर में यह 337.15 रुपये पर बंद हुआ। 9 फरवरी को शेयर की कीमत बीएसई पर 432.75 रुपये पर पहुंच गई है। इस तरह 7 नवंबर के क्लोजिंग प्राइस से अब तक शेयर ने 28.35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
होनासा कंज्यूमर का मार्केट कैप बीएसई पर 13,923.59 करोड़ रुपये है। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में 35.34 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास और 64.66 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक के पास थी। पति-पत्नी वरुण और गजल अलघ ने वर्ष 2016 में होनासा कंज्यूमर की शुरुआत की थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।