L&T Finance Holdings Q1 Results: एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स ने बुधवार 19 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब 103 फीसदी बढ़कर 531 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 262 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 6 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी का रिटेल नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 176 फीसदी बढ़कर 533 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन में स्थायी बढ़ोतरी, फीस और क्रेडिट लागत में कमी के चलते उसे जून तिमाही में अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।
जून तिमाही के अंत में L&T Finance Holdings का रिटेल पोर्टफोलियो मिक्स 82 फीसदी रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 54 फीसदी, जबकि मार्च तिमाही में 75 फीसदी था।
L&T Finance के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ दीनानाथ दुभाषी ने कहा, "हम अपनी ग्रोथ की रफ्तार को बनाए रखेंगे और ग्राहक-केंद्रित और टिकाऊ व बड़ी फिनटेक बनाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।" उन्होंने कहा, ""कंपनी डिजिटल फाइनेंस डिलीवरी को ग्राहक मूल्य प्रस्ताव के रूप में विकसित करना जारी रखेगी, जिससे हमारी डिजिटल पेशकशों के जरिए ग्राहक इकोसिस्टम के हर हिस्से को छुआ जा सकेगा।"
L&T Finance Holdings ने बताया कि जून तिमाही में उसका रिटेल लोन डिस्बर्सल सालाना आधार पर 25 फीसदी बढ़कर 11,193 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रूरल ग्रुप लोन एंड माइक्रो फाइनेंस 18 फीसदी बढ़कर 4,511 करोड़ रुपये रहा। वहीं फार्म इक्विपमेंट फाइनेंस 15 फीसदी बढ़कर 1,757 करोड़ रुपये रहा।
इसी तरह कंज्यूमर लोन में ग्रोथ रही। कंपनी ने जून तिमाही में 1,162 करोड़ रुपये के कंज्यूमर लोन बांटे। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1,010 करोड़ रुपये था।
इस बीच L&T Finance Holding के शेयर बुधवार को एनएसई पर 2.61 फीसदी की तेजी के साथ 133.75 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 9.99% की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों का भाव 48.86 फीसदी बढ़ा है।