LIC Q4 Results: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation of India) ने मार्च तिमाही में 13,427.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। यह इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रहे 2,371.5 करोड़ रुपये के मुनाफे से करीब 466 फीसदी अधिक है। तिमाही आधार पर LIC का मुनाफा करीब 112 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने बुधवार 24 मई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। LIC ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 8.3% गिरकर 1.31 लाख करोड़ रुपये रहा। हालांकि तिमाही आधार में इसमें 17.9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।
बीमा कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका फर्स्ट ईयर प्रीमियम सालाना आधार पर 12.33 फीसदी गिरकर 12,811.2 करोड़ रुपये रहा। हालांकि रिन्यूअल प्रीमियम 6.8 फीसदी बढ़कर 76,009 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
LIC को मार्च तिमाही में शुद्ध कमीशन से 8,428.5 करोड़ रुपये की आय हुई। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 5.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 33.4 फीसदी अधिक है।
LIC का 13-महीने का परसिस्टेंसी रेशियो मार्च तिमाही में बढ़कर 70.16 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 69.24 प्रतिशत था। परसिस्टेंसी रेशियो, पॉलिसीधारक की कंपनी के प्रति वफादारी को दिखाता है। इसका मतलब है कि अब LIC के साथ एक साल से अधिक समय तक जुड़ने वाले पॉलिसीधारकी संख्या बढ़ी है। हालांकि इसका 25-महीनों का परसिस्टेंसी रेशियो गिरकर 63.84 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले 68.23 फीसदी था।
LIC का सॉल्वेंसी रेशियो मार्च तिमाही में 1.87 फीसदी रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रहे 1.85 के मुकाबले अधिक है। LIC के बोर्ड ने प्रत्येक शेयरधारक को वित्त वर्ष 2023 के लिए 3 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
LIC के शेयर बुधवार को एनएसई पर 0.64 की तेजी के साथ 593.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 8.33% की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 27.59% गिरा है।