Jubilant FoodWorks Q3 results: दिसंबर तिमाही में फूड सर्विसेज कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 18.2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 65.8 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 80.4 करोड़ रुपये था।
संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 3.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,307 करोड़ रुपये था। संबंधित तिमाही में डोमिनोज लाइक फॉर लाइक (LFL) की सेल्स में 2.9 पर्सेंट की गिरावट रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 31 जनवरी को जुबिलेंट का शेयर 1.84 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 519.55 रुपये रहा।
कंपनी के नतीजे अनुमान से कमतर रहे हैं। सीएनबीसी (CNBC) के पोल के मुताबिक, जुबिलेंट का रेवेन्यू 1,418 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 74 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था। संबंधित अवधि में कंपनी का इबिट्डा (EBIDTA) 2.2 पर्सेंट की गिरावट के साथ 280 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 20.3 पर्सेंट था और इसमें 1.20 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही।
कंपनी के चेयरमैन श्याम एस. भरतिया और को-चेयरमैन हरि एस भरतिया ने बताया, 'तेज डिलीवरी ग्रोथ, बेहतर कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन, जुबिलिएंट फूड पार्क बेंगलुरु की शुरुआत आदि गतिविधियों की वजह से दिसंबर तिमाही हमारे के लिए काफी बेहतर रही।' संबंधित अवधि में डोमिनोज इंडिया ने अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए 40 नए स्टोर जोड़े। साथ ही, कंपनी ने 10 नए शहरों में भी अपना बिजनेस शुरू किया। इस तरह, कुल 407 शहरों में कंपनी के स्टोर की संख्या बढ़कर 1,928 हो गई है।
कंपनी ने अपनी पॉपीज नेटवर्क (Popeyes network) का भी विस्तार किया है और 10 नए रेस्टोरेंट्स खोले हैं। इसके तहत जुबिलेंट ने चार नए शहरों में एंट्री की है, जिनमें मैसूर, मैंगलोर, मोहाली और कडलुर शामिल हैं।