JSW Energy Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 47.6% घटकर ₹290.35 करोड़ पर आया, रेवेन्यू भी हुआ कम

JSW Energy Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर की बिजली उत्पादन कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शुक्रवार को 14 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध 47.66 फीसदी घटकर 290.35 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 554.78 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड Jul 14, 2023 पर 9:32 PM
Story continues below Advertisement
JSW एनर्जी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) जून तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 1,307 करोड़ रुपये रहा

JSW Energy Q1 Results: प्राइवेट सेक्टर की बिजली उत्पादन कंपनी जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शुक्रवार को 14 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध 47.66 फीसदी घटकर 290.35 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 554.78 करोड़ रुपये रहा था। सज्जन-जिंदल की अगुआई वाले इस कंपनी ने बताया कि मित्रा (Mytrah) के अधिग्रहण और इंड-बाराथ 700 मेगावाट थर्मल एनसीएलटी सौदे जैसे एकमुश्त खर्च के चलते जून तिमाही में उसका मुनाफा घटा।

हालांकि, कंपनी ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष (FY23) की पहली तिमाही के लिए एकमुश्त समायोजन के बाद जून तिमाही में शुद्ध लाभ में गिरावट 34 प्रतिशत रही। कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ एकमुश्त समायोजन के बाद 440 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह आंकड़ा 554.78 करोड़ रुपये था।

बयान में आगे कहा गया है, "इसके अलावा, शुद्ध मुनाफे में 34 प्रतिशत (150 करोड़ रुपये) की गिरावट में से, अगले कुछ महीनों में करीब 57 करोड़ रुपये क्षमता शुल्क की वसूली की जाएगी। इसका मतलब है कि तकनीकी रूप से शुद्ध मुनाफा पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबके सिर्फ 93 करोड़ रुपये (21 प्रतिशत) कम है।"


यह भी पढ़ें- मार्केट आउटलुक: बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, जानिए 17 जुलाई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

JSW एनर्जी ने कहा कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू गिरकर 3,013.22 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,115.33 करोड़ रुपये था। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 18 प्रतिशत बढ़कर 1,307 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,111 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA मार्जिन 43 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 36 फीसदी था।

जून तिमागी में, कंपनी का कुल शुद्ध उत्पादन सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 6.7 बिलियन यूनिट रहा। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में अपनी ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाकर 6,564 मेगावाट कर दिया, जो वित्त वर्ष 2022 में 4,559 मेगावाट थी।

इस बीच JSW Energy के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 303.60 रुपये रहे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 15.72 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 32.72 फीसदी बढ़ा है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।