JK Cement Q2 Results : जेके सीमेंट लिमिटेड (JKCL) ने आज 4 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 62.18 फीसदी बढ़कर 178.47 करोड़ रुपये हो गया है। रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में कंपनी ने 110.04 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 1.19 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 3,150.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
सितंबर तिमाही के दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 23.23 फीसदी बढ़कर 2752.77 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 2,233.84 करोड़ रुपये था। वहीं, इस दौरान कुल खर्च 21.08 फीसदी बढ़कर 2,537.89 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कुल आय 2,782.10 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 23.66 फीसदी अधिक है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
बीते एक महीने में JK Cement के शेयरों का प्रदर्शन लगभग फ्लैट रहा है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने करीब 5 फीसदी का रिटर्न ही दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 6 फीसदी बढ़े हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को करीब 13 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 3 सालों में निवेशकों को 68 फीसदी का मुनाफा हुआ है।