JSP Q2 Result : जिंदल स्टील का मुनाफा कई गुना बढ़ा, 1390 करोड़ रुपये पर पहुंचा

JSP Q2 Result : कंपनी के मुनाफे में यह उछाल खर्चों में कमी के चलते देखने को मिला है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में इसने 219.27 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी ने जुलाई-सितंबर की अवधि में 19 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया

अपडेटेड Oct 31, 2023 पर 9:56 PM
Story continues below Advertisement
JSP Q2 Result : जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।

JSP Q2 Result : जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) कई गुना बढ़कर 1,390.10 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मुनाफे में यह उछाल खर्चों में कमी के चलते देखने को मिला है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में इसने 219.27 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

कंपनी की टोटल इनकम एक साल पहले के 13521.88 करोड़ रुपये से घटकर 12282.04 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, इसका खर्च 12,569.10 करोड़ रुपये से घटकर 10,897.52 करोड़ रुपये रह गया। जेएसपी ने एक अलग बयान में कहा कि उसने जुलाई-सितंबर की अवधि में 19 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 18.2 लाख टन था। हालांकि बिक्री 20.1 लाख टन पर स्थिर रही।


कंपनी का बयान

जेएसपी के मैनेजिंग डायरेक्टर विमलेंद्र झा ने कहा, "हमें उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मांग मजबूत रहेगी क्योंकि भारत एक अलग स्थिति की ओर बढ़ रहा है।” मोज़ाम्बिक में कंपनी की चिरोडज़ी खदान में कोयला उत्पादन में पिछले साल के 11.6 लाख टन की तुलना में 11.1 लाख टन की गिरावट देखी गई।

दक्षिण अफ्रीका में, जेएसपी की कीपर्सोल खदान ने 81 KT से बढ़कर 123 KT का उत्पादन किया। तिमाही के दौरान ऑस्ट्रेलिया में रसेल वेले खदान में उत्पादन 150 KT से कम होकर 101 KT पर था। वोंगविली कोलियरी की देखभाल और रखरखाव जारी है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Oct 31, 2023 9:56 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।