IRCTC Q4 Results: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने सोमवार 29 मई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30.4 फीसदी बढ़कर 279 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 214 करोड़ रुपये था। भारतीय रेल के टिकट बुकिंग और टूरिज्म से जुड़े बिजनेस को देखने वाली कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही उसका रेवेन्यू 39.6 फीसदी बढ़कर 965 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 691 करोड़ रुपये था।
IRCTC का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 16.5 फीसदी बढ़कर 324.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 278.5 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 33.6 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 40.3 फीसदी था।
IRCTC ने बताया कि मार्च तिमाही में कैटेरिंग बिजनेस उसे कुल 396 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। यह इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में हुई 266 करोड़ रुपये के आय से करीब 49 फीसदी अधिक है।
कंपनी की रेल नीर (Rail Neer) की बिक्री से आमदनी मार्च तिमाही में 33 फीसदी बढ़कर 73 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 55 करोड़ रुपये था। IRCTC का टिकटिंग बिजनेस का रेवेन्यू बढ़कर 295 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 293 करोड़ रुपये था।
IRCTC के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। अभी इस फैसले पर शेयरहोल्डरों से मंजूरी लिया जाना बाकी है।
IRCTC का नतीजा शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के बाद आया है। नतीजों से पहले सोमवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 3.55 फीसदी की तेजी के साथ 646.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 3.12% की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 7% टूटा है।