IRCTC Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 30% बढ़कर ₹279 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में 40% की उछाल, डिविडेंड बांटेगी कंपनी

IRCTC Q4 Results: आईआरसीटीसी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 30.4% बढ़कर 279 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 214 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 39.6% बढ़कर 965 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 691 करोड़ रुपये था

अपडेटेड May 29, 2023 पर 11:45 PM
Story continues below Advertisement
IRCTC ने प्रत्येक शेयर पर 2 रुपये के फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है

IRCTC Q4 Results: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने सोमवार 29 मई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 30.4 फीसदी बढ़कर 279 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 214 करोड़ रुपये था। भारतीय रेल के टिकट बुकिंग और टूरिज्म से जुड़े बिजनेस को देखने वाली कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही उसका रेवेन्यू 39.6 फीसदी बढ़कर 965 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 691 करोड़ रुपये था।

IRCTC का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 16.5 फीसदी बढ़कर 324.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 278.5 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 33.6 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 40.3 फीसदी था।

IRCTC ने बताया कि मार्च तिमाही में कैटेरिंग बिजनेस उसे कुल 396 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। यह इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में हुई 266 करोड़ रुपये के आय से करीब 49 फीसदी अधिक है।


यह भी पढ़ें- Adani Group के इन 2 शेयरों को लगेगा झटका, 31 मई के बाद हो सकती है ₹2,940 करोड़ की निकासी

कंपनी की रेल नीर (Rail Neer) की बिक्री से आमदनी मार्च तिमाही में 33 फीसदी बढ़कर 73 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 55 करोड़ रुपये था। IRCTC का टिकटिंग बिजनेस का रेवेन्यू बढ़कर 295 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 293 करोड़ रुपये था।

IRCTC के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 2 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है। अभी इस फैसले पर शेयरहोल्डरों से मंजूरी लिया जाना बाकी है।

IRCTC का नतीजा शेयर बाजार में कारोबार बंद होने के बाद आया है। नतीजों से पहले सोमवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 3.55 फीसदी की तेजी के साथ 646.50 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 3.12% की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 7% टूटा है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।