IRCTC Q2 Results : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी ने 294.67 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही के 226.03 करोड़ रुपये से 30.36 फीसदी अधिक है। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। यह स्टॉक आज 1.41 फीसदी बढ़कर 680.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
IRCTC ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी का कुल रेवेन्यू 995.31 करोड़ रुपये है, जो एक साल पहले की तिमाही में 805.80 करोड़ रुपये से 23.51 फीसदी अधिक है।
तिमाही के दौरान EBITDA 20.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 36.5 करोड़ रुपये रहा। EBIDTA मार्जिन एक साल पहले की अवधि के 37.8 फीसदी की तुलना में 36.8 फीसदी पर रहा।
कंपनी के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह 160 करोड़ रुपये की पेड-अप शेयर कैपिटल का 125 फीसदी है। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 17 नवंबर 2023 तय की है।