Hero MotoCorp Q2 results: हीरो मोटोकॉर्प का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 47% बढ़ा है। कंपनी ने बुधवार 1 नवंबर को दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में उसे 1,054 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 716 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी और कमोडिटी की कीमतों में नरमी से उसे मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली। हीरो मोटोकॉर्प का रेवेन्यू यानी कारोबार से आय सितंबर तिमाही में 4 फीसदी बढ़कर 9445.42 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,075 करोड़ रुपये रहा था।
बाजार के नतीजों से अधिक रहा मुनाफा
हीरो मोटोकॉर्प का शुद्ध मुनाफा बाजार के अनुमानों से अधिक है। 5 ब्रोकरेज फर्मों के बीच कराए गए एक पोल में, कंपनी का दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 955 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।
अक्टूबर में 26.5% बढ़ी बिक्री
इससे पहले दिन में हीरो मोटोकॉर्प ने आज अपने अक्टूबर महीने के बिक्री आंकड़े जारी किए। कंपनी ने बताया कि अक्टूबर महीने में उसकी कुल बिक्री 26.5 फीसदी बढ़कर 5,74,930 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 4,54,582 यूनिट्स थी। इसमें से मोटरसाइकल की बिक्री 5,29,341 यूनिट्स रही, जो अक्टूबर 2022 में 4,19,568 यूनिट्स था।
Hero Motocorp के शेयर बुधवार 1 नवंबर को एनएसई पर 0.021% की तेजी के साथ 3,089.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 2.43 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों का भाव करीब 13.74 फीसदी बढ़ा है।