HDFC Life Q3 Results: निजी क्षेत्र की कंपनी HDFC Life Insurance का शुद्ध मुनाफा स्टैंडअलोन बेसिस पर वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3) में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 365 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 315 करोड़ रुपये रहा था। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी शुद्ध प्रीमियम आय Q3 में 6 प्रतिशत बढ़कर 15,235 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 14,379 करोड़ रुपये थी। हालांकि HDFC Life का सॉल्वेंसी रेशियो सालाना आधार पर गिरकर 190 प्रतिशत पर आ गया, जो एक साल पहले 209 प्रतिशत था।
तिमाही के दौरान कंपनी ने कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक और NKGSB Co-operative Bank के साथ बैंकाश्योरेंस पार्टनरशिप घोषित की। तिमाही के दौरान कंपनी का नेट कमीशन स्टैंडअलोन बेसिस पर बढ़कर 1245.67 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले करीब 1187 करोड़ रुपये था।HDFC Life की इनवेस्टमेंट इनकम दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 11370 करोड़ रुपये हो गई।
अप्रैल-दिसंबर 2023 में कितना मुनाफा
रेगुलेटरी फाइलिंग में HDFC Life ने बताया कि अप्रैल से दिसंबर 2023 तक यानि 9 महीनों के दौरान उसकी शुद्ध प्रीमियम आय स्टैंडअलोन बेसिस पर बढ़कर 41471 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले इसी तिमाही में 37337.44 करोड़ रुपये थी। वहीं शुद्ध मुनाफा 9 माह में बढ़कर 1157.19 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1001.47 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इस दौरान एनुअल प्रीमियम इक्विलेंट (APE) सेल्स में 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। 12 जनवरी को BSE पर HDFC Life का शेयर 0.95% की गिरावट के साथ 637.55 रुपये पर बंद हुआ है।