HDFC Life Q2 results: अनुमानों से बेहतर रहा इंश्योरेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट, प्रीमियम इनकम में 28% की बढ़ोतरी

सितंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्टर की कंपनी HDFC लाइफ इंश्योरेंस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 376 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस बाजार के अनुमानों से थोड़ा बेहतर रही। बाजार के विश्लेषकों ने संबंधित अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 370 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था

अपडेटेड Oct 13, 2023 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम में सालाना आधार पर 28 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई।

सितंबर तिमाही में प्राइवेट सेक्टर की कंपनी HDFC लाइफ इंश्योरेंस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 376 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की परफॉर्मेंस बाजार के अनुमानों से थोड़ा बेहतर रही। बाजार के विश्लेषकों ने संबंधित अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 14.3 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 370 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

सितंबर तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम में सालाना आधार पर 28 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा 14,755 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 11,479 करोड़ रुपये था। इस दौरान नए बिजनेस की वैल्यू 801 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 770 करोड़ रुपये रहा थी। दूसरी तिमाही में कंपनी का वीएनबी मार्जिन 26.4 पर्सेंट था। एक साल पहले की इसी अवधि में यह मार्जिन 27.1 पर्सेंट रहा था।

मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का एन्युअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) 3,045 करोड़ रुपये रहा, जो बाजार के अनुमान से कम है। संबंधित अवधि में कंपनी का एन्युअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवेलेंट बढ़कर 3,201 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान पेश किया गया था। प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर 0.10 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 625.25 पर बंद हुआ।


जुलाई-सितंबर तिमाही में डायरेक्ट चैनल्स, ब्रोकर्स और एजेंसी के जरिये HDFC लाइफ की सेल्स में गिरावट हुई। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में HDFC लाइफ ने कुल 4.76 लाख पॉलियों की बिक्री की, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4.34 लाख था।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।