HDFC AMC Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 20% बढ़कर ₹436 करोड़ रहा, रेवेन्यू भी 18% उछाल

HDFC AMC Q2 results: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) ने गुरुवार 12 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 436.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 364.05 करोड़ के मुनाफे से करीब 20 फीसदी अधिक है

अपडेटेड Oct 12, 2023 पर 3:37 PM
Story continues below Advertisement
HDFC AMC Q2 Results: तिमाही आधार पर कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 8.6 फीसदी की गिरावट आई है

HDFC AMC Q2 Results: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) ने गुरुवार 12 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 436.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 364.05 करोड़ रुपये के मुनाफे से करीब 20 फीसदी अधिक है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 643 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 574.54 करोड़ रुपये था।

हालांकि तिमाही आधार पर इस दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 8.6 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं रेवेन्यू में 11.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

HDFC AMC ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका क्वाटर्ली एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (QAAUM) बढ़कर 5.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 4.85 लाख करोड़ रुपये था। इसके साथ ही QAAUM के आधार पर पूरी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कंपनी का मार्केट शेयर 12.4 फीसदी पर पहुंच गया।


यह भी पढ़ें- इंडियन स्टॉक्स मार्केट्स में बड़ी बिकवाली कर सकते हैं विदेशी निवेशक, सितंबर में बीते छह महीनों में सबसे बड़ी बिकवाली

यह कंपनी म्यूचुअल फंड और वैकल्पिक इनवेस्टमेंट फंड के अलावा ग्राहकों को पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और एडवाइजरी सेवाएं देने के कारोबार में है।

दोपहर 2 बजे के करीब कंपनी के शेयर एनएसई पर 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 2,770.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 5.38 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 26.39 फीसदी का रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।