HDFC AMC Q2 Results: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) ने गुरुवार 12 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 436.52 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो एक साल पहले इसी तिमाही में रहे 364.05 करोड़ रुपये के मुनाफे से करीब 20 फीसदी अधिक है। वहीं कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 643 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 574.54 करोड़ रुपये था।
हालांकि तिमाही आधार पर इस दिग्गज एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शुद्ध मुनाफे में 8.6 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं रेवेन्यू में 11.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
HDFC AMC ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका क्वाटर्ली एवरेज एसेट अंडर मैनेजमेंट (QAAUM) बढ़कर 5.24 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 4.85 लाख करोड़ रुपये था। इसके साथ ही QAAUM के आधार पर पूरी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कंपनी का मार्केट शेयर 12.4 फीसदी पर पहुंच गया।
यह कंपनी म्यूचुअल फंड और वैकल्पिक इनवेस्टमेंट फंड के अलावा ग्राहकों को पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और एडवाइजरी सेवाएं देने के कारोबार में है।
दोपहर 2 बजे के करीब कंपनी के शेयर एनएसई पर 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 2,770.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 5.38 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इस शेयर ने अपने निवेशकों को 26.39 फीसदी का रिटर्न दिया है।