Hindustan Aeronautics Q3 : हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस अवधि में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा 1155 करोड़ रुपए से बढ़कर 1261 करोड़ रुपए पर रही है।कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 8.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड आय 6061 करोड़ रुपए पर रही है। जो वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 5666 करोड़ रुपए रही थी। कंपनी की आय में सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़त हुई है।
वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स का EBITDA सालाना आधार पर 985 करोड़ रुपए से बढ़कर 1435 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, इस अवधि में कंपनी की EBITDA मार्जिन 23.7 फीसदी पर रही है जो वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 17.4 फीसदी पर रही थी।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रति इक्विटी शेयर ₹22 का पहला अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 20 फरवरी, 2024 होगी।
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर आज एनएसी पर 119.30 रुपए यानी 4.02 फीसदी की गिरावट के साथ 2846.05 रुपए पर बंद हुए हैं। आज का इस शेयर की दिन का हाई 2,987.05 रुपए और दिन का लो 2,828.00 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,890,465 शेयर रहा। कंपनी का मार्केट कैप 190,336 करोड़ रुपए है। स्टॉक ने तीन महीने में 37.25 फीसदी और 1 साल में 18.44 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में इसने 177.26 फीसदी रिटर्न दिया है।