Emami Q3 Result: कंपनी का नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर हुआ 260.65 करोड़ रुपये, रेवन्यू में मामूली वृद्धि

Emami Q3 Result: Emami ने आज 9 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए 260.65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। इसमें सालाना आधार पर 11.8 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। एक साल पहले कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 232.97 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था

अपडेटेड Feb 09, 2024 पर 4:30 PM
Story continues below Advertisement
Emami Q3 Result: Emami का शेयर आज BSE पर दोपहर 2:50 बजे 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 483.60 रुपये पर कारोबार करता हुआ नजर आया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Emami Q3 Result: उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी इमामी (Emami) ने आज यानी कि 9 फरवरी को वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिये। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 260.65 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। जो एक साल पहले पोस्ट किए गए 232.97 करोड़ रुपये के मुनाफे से 11.8 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि कंपनी का कुल रेवन्यू 996.32 करोड़ रुपये रहा। जो पिछले साल के 982.72 करोड़ रुपये से 1.38 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की EBIDTA तीसरी तिमाही में 315 करोड़ रुपये रहा। इसमें 7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। जबकि कंपनी मार्जिन 170 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 31.6 प्रतिशत तक पहुंच गई।

    कंपनी के घरेलू कारोबार में स्थिर वृद्धि देखने को मिली। जबकि गैर-शीतकालीन उत्पादों में 5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। इसके विपरीत, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार ने कॉन्स्टैंट करेंसी में 11 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई। ये वृद्धि मुख्य रूप से MENAP क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन की वजह से देखने को मिली।

    पूरी तिमाही के दौरान कंपनी ने बाजार में झंडू अग्नि बाम (Zandu Agni Balm) पेश किया। जो एक शक्तिशाली मल्टी-परपज बाम है। इसको पेश करने का उद्देश्य क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धा का मुकाबला करना और कंपनी के कुल बाम पोर्टफोलियो की बाजार हिस्सेदारी का विस्तार करना है।


    Zomato ने पॉजिटिव Q3 नतीजों पर हिट किया 52-वीक हाई, ब्रोकरेज फर्मों ने और बढ़ाया टारगेट प्राइस

    इसके अतिरिक्त Emami ने अपने D2C पोर्टल Zanducare पर पांच डिजिटल-फर्स्ट उत्पाद लॉन्च किये। इनमें झंडू महाभृंगराज तेल (Zandu Mahabhringraj Tel), झंडू शिलाजीतप्राश (Zandu Shilajitprash), झंडू लिविटल - आयुर्वेदिक लिवर सिरप और टैबलेट (Zandu Livital - Ayurvedic Liver Syrup & Tablets) और झंडू दंतवीर आयुर्वेदिक टूथपेस्ट (Zandu Dantveer Ayurvedic Toothpaste) शामिल रहे। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में, कंपनी ने Creme21 प्योर ग्लिसरीन ऑयल (Creme21 Pure Glycerin Oil) पेश किया। कंपनी ने अपनी 7 ऑयल्स इन वन डबल कंडीशनिंग शैम्पू रेंज का विस्तार भी किया।

    अनुकूल आर्थिक परिस्थितियों, मुद्रास्फीति में अनुकूल रुझान, ग्रामीण बाजारों में अपेक्षित सुधार, सरकारी पहल और आशाजनक व्यापक आर्थिक कारकों से उत्साहित कंपनी भविष्य के विकास के लिए कंपनी का आउटलुक पॉजिटिव है।

    कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने कहा कि ठंड के बाधित मौसम, कमजोर ग्रामीण मांग और निरंतर मुद्रास्फीति की समस्याओं ने ठंडी और कुल और गैर जरूरी व्यापार को प्रभावित किया। हम उभरते चैनल्स, वितरण पहल, बाजार में पहले से ही चल रहे ब्रांड और रणनीतिक निवेशों के साथ-साथ नये प्रोडक्ट के लॉन्च के साथ लाभदायक ग्रोथ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    बीएसई पर दोपहर 2:50 बजे Emami के शेयर 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 483.60 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 09, 2024 4:30 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।