Credit Cards

Delhivery Q4 Results: मार्च तिमाही में घाटा बढ़कर ₹159 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 10% गिरावट

Delhivery Q4 Results: लॉजिस्टिक फर्म डेल्हीवेरी ने शुक्रवार 19 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 159 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 120 करोड़ रुपये रहा था

अपडेटेड May 19, 2023 पर 8:12 PM
Story continues below Advertisement
Delhivery का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 10% घटकर 1,860 करोड़ रुपये रहा

Delhivery Q4 Results: लॉजिस्टिक फर्म डेल्हीवेरी ने शुक्रवार 19 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध घाटा बढ़कर 159 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 120 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 10 फीसदी घटकर 1,860 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.072 करोड़ रुपये रहा था।

इस बीच एडजस्टेड ऑपरेटिंग के स्तर डेल्हीवेरी लाभ में रही। मार्च तिमाही में कंपनी का एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 6 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 67 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था। कंपनी का एडजस्टेड ऑपरेटिंग प्रॉजिट मार्जिन बेहतर होकर 0.3 फीसदी रहा। वहीं कोर एक्सप्रेस पार्सल और PTL बिजनेस में इंक्रीमेंटल ग्रॉस मार्जिन 50 पर्सेंट के ऊपर बना रहा।

कंपनी ने बताया कि मार्जिन में सुधार के पीछे बहुत सारी वजहें रहीं। इसमें नेटवर्क कैपिसिटी में लगातार सुधार, फ्लीट ऑपरेशन में टेक्नोलॉजी की मदद से लागत में कमी और सभी कस्टमर सेगमेंट के रेवेन्यू और मार्जिन में सुधार आदि शामिल है।


यह भी पढ़ें- 2000 रुपए का नोट अब होगा बंद, RBI का बड़ा ऐलान, 30 सितंबर तक बदल सकते हैं

एक्सप्रेस पार्सल सेगमेंट में कंपनी ने ग्रोथ दर्ज की है और मार्च तिमाही में इस सेगमेंट का वॉल्यूम करीब 1 करोड़ बढ़कर 18 करोड़ रहा। पार्सल सेगमेंट का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 1,177 करोड़ रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,200 करोड़ रुपये था। वहीं इसके PTL सर्विसेज सेगमेंट का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 328 करोड़ रुपये रहा।

Delhivery के शेयर शुक्रवार 19 मई को बीएसई पर 1.79 फीसदी गिरकर 359.05 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 6.51% की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 33.06% गिरा है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।