Credit Cards

Canara Bank Q3 Results: दिसंबर तिमाही में 27% बढ़ा मुनाफा, आय में 23% का उछाल

Canara Bank Q3 Results: केनरा बैंक की शुद्ध ब्याज आय दिसंबर 2023 तिमाही में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 9,417 करोड़ रुपये हो गई। शुद्ध NPA तिमाही में घटकर 1.32 प्रतिशत पर आ गए, जो दिसंबर 2022 के अंत में 1.96 प्रतिशत थे। मुनाफा बढ़ने का इसके शेयर की कीमत पर असर नहीं दिख रहा है। शेयर बीएसई पर लाल निशान में कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement
Canara Bank शेयर बीएसई पर लाल निशान में कारोबार कर रहा है।

Canara Bank Q3 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने दिसंबर 2023 तिमाही (Q3) के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी कर दिए हैं। बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में सालाना आधार पर 26.8 प्रतिशत उछलकर 3,656 करोड़ रुपये रहा। बैंक का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 2,882 करोड़ रुपये रहा था। केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 32,334 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 26,218 करोड़ रुपये थी।

केनरा बैंक की शुद्ध ब्याज आय दिसंबर 2023 तिमाही में 9.5 प्रतिशत बढ़कर 9,417 करोड़ रुपये हो गई। संपत्ति की गुणवत्ता के बारे में बैंक ने कहा कि उसके ग्रॉस एनपीए (Non-Performing Assets) दिसंबर, 2023 के अंत तक घटकर कुल ऋण का 4.39 प्रतिशत हो गए, जो एक साल पहले 5.89 प्रतिशत थे। इसी तरह, शुद्ध एनपीए तिमाही में घटकर 1.32 प्रतिशत पर आ गए, जो दिसंबर 2022 के अंत में 1.96 प्रतिशत थे।

शेयर की कीमत पर क्या असर 


केनरा बैंक का मुनाफा बढ़ने का इसके शेयर की कीमत पर असर नहीं दिख रहा है। शेयर बीएसई पर लाल निशान में कारोबार कर रहा है। 24 जनवरी को सुबह शेयर बढ़त के साथ 459.75 रुपये पर खुला। लेकिन दिन के दौरान पिछले बंद भाव से लुढ़ककर 442.80 रुपये तक आ गया। बैंक का मार्केट कैप वर्तमान में 82542.93 करोड़ रुपये है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 455 रुपये पर सेटल हुआ।

IOC Q3 RESULT - मुनाफा 8,064 करोड़, आय बढ़कर हुई 1.99 लाख करोड़ रुपये

दिसंबर तिमाही के दौरान केनरा बैंक के ग्रॉस एडवांस सालाना आधार पर 11.69 प्रतिशत बढ़कर 950430 करोड़ रुपये हो गए। इस दौरान प्रोविजन कवरेज रेशियो 269 बेसिस पॉइंट सुधरकर 89.01 प्रतिशत रहा। डॉमेस्टिक डिपॉजिट सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 11.66 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए। 31 दिसंबर 2023 तक केनरा बैंक की ब्रांच की संख्या 9585 थी। वहीं एटीएम की संख्या 10463 थी।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।