Biocon Q4 results: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी बायोकॉन ने मंगलवार 23 मई को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 31.3 फीसदी बढ़कर 313.2 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 238.6 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने लगभग सभी अहम पैमानों पर मजबूत ग्रोथ दर्ज की है। साथ ही इसने शेयरधारकों के लिए प्रत्येक शेयर पर 30 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
बॉयोकॉन ने बताया कि मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 56.7 फीसदी बढ़कर 3,773.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,409 करोड़ रुपये रहा था।
CNBC-TV18 की ओर से कराए गए एक पोल में एनालिस्ट्स ने बायोकॉन का मार्च तिमाही में मुनाफा 234 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 3,611.7 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि बायोकॉन का नतीजा एनालिस्ट्स की उम्मीदों से बेहतर रहा है।
बायोकॉन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में 68.4% फीसदी बढ़कर 997.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 592 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (EBITDA मार्जिन) मार्च तिमाही में बढ़कर 26.4 फीसदी हो गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 24.6 फीसदी था।
बायोकॉन ने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 30 फीसदी यानी 1.50 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। इस बीच मंगलवार 23 मई को बायोकॉन के शेयर एनएसई पर 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 242.90 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 7.64% की तेजी आई है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 26 फीसदी गिरा है।