Bank of Baroda Q1 Results: शुद्ध मुनाफा 88% बढ़कर ₹4,070 करोड़ रहा, एसेट्स क्वालिटी भी बेहतर हुई

Bank of Baroda Q1 Results: सरकारी स्वामित्व वाले बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार 5 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 87.7 फ़ीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,168 करोड रुपए था

अपडेटेड Aug 05, 2023 पर 3:41 PM
Story continues below Advertisement
BoB का Gross-NPA जून तिमाही में 33.8% बढ़कर 34,832 करोड़ रुपये रहा

Bank of Baroda Q1 Results: सरकारी स्वामित्व वाले बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार 5 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 87.7 फ़ीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,168 करोड रुपए था। बैंक का यह मुनाफा बाजार की उम्मीदों से अधिक रहा है। मनीकंट्रोल की ओर से कराए गए एक पोल में ब्रोकेरेजस ने बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 86.5 फीसदी बढ़कर 4,044.3 करोड़ रुपए रहने का अनुमान जताया था।

जून तिमाही में बैंक की एसेट्स क्वालिटी भी बेहतर हुई है। बैंक का ग्रॉस-नेट परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross-NPA) जून तिमाही में 33.8 फीसदी बढ़कर 34,832 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका ग्रॉस-NPA रेशियो बेहतर होकर 3.51 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6.26 फीसदी था।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) का नेट-एनपीए रेशियो (Net-NPA Ratio) जून तिमाही में 0.78 प्रतिशत के रिकॉर्ड निचले स्तर पर रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.58 प्रतिशत रहा था।


यह भी पढ़ें- 8 महीने में 108% का रिटर्न, अब विदेशी निवेशकों ने इस स्मॉलकैप-शेयर में खरीदी हिस्सदारी

हालांकि इसका स्लिपेज रेशियो जून तिमाही में 1.05 प्रतिशत हो गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.71 प्रतिशत था। घरेलू करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट (CASA) डिपॉजिट में सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई और यह 4,23,600 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर ऑटो लोन में 22.1 फीसदी, होम लोन में 18.4 फीसदी, पर्सनल लोन में 82.9 फीसदी, मॉर्गेज लोन में 15.8 फीसदी और एजुकेशन लोन में 20.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि एग्रीकल्चर लोन पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 15.1 प्रतिशत बढ़कर 1,27,583 करोड़ रुपये रहा। जबकि रिटेल और एग्रीकल्चर सहित कुल गोल्ड लोन पोर्टफोलियो 40,652 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो सालाना आधार पर 32.1 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाता है।

इस बीच, 5 अगस्त को BSE पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर 191.35 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद से 1.95 प्रतिशत कम है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।