Credit Cards

Apollo Tyres Q2 Results: शुद्ध मुनाफा ढाई गुना बढ़कर ₹474 करोड़ पर पहुंचा

Apollo Tyres Q2 Results: अपोलो टायर्स ने मंगलवार 7 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब ढाई गुना बढ़कर 474.26 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू बढ़ने और कच्चे माल की कीमतों में गिरावट से कंपनी को अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली है

अपडेटेड Nov 07, 2023 पर 10:29 PM
Story continues below Advertisement
Apollo Tyres के शेयर मंगलवार को NSE पर 2.05% बढ़कर 384.95 रुपये पर बंद हुए

Apollo Tyres Q2 Results: अपोलो टायर्स ने मंगलवार 7 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा करीब ढाई गुना बढ़कर 474.26 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू बढ़ने और कच्चे माल की कीमतों में गिरावट से कंपनी को अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली है। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 179.39 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

अपोलो टायर्स का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में बढ़कर 6,279.67 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,956.05 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उपभोग किए गए मैटेरियल्स की लागत कम होकर 2,634.92 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,101.56 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका कुल खर्च भी एक साल पहले के 5,724.66 करोड़ रुपये के मुकाबले कम होकर 6,612.81 करोड़ रुपये रहा। अपोलो टायर्स के चेयरमैन ओंकार कंवर ने कहा, "हमारे कारोबार ने सकारात्मक रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज किया है और हम विशेष रूप से भारत से उत्साहजनक संकेत देख रहे हैं, जो भविष्य में मांग में और सुधार का संकेत दे रहे हैं।"


यह भी पढ़ें- Top Diwali Picks: अगली दीपावली तक 35% तक रिटर्न दे सकते हैं प्रभुदास लीलाधर के ये टॉप 8 दिवाली पिक्स

अपोलो टायर्स के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 2.05 फीसदी बढ़कर 384.95 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 3.73 फीसदी की तेजी आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों का भाव करीब 17.27 फीसदी बढ़ा है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।