APOLLO HOSPITALS Q3 RESULT : हॉस्पिटल चैन चलाने वाली चिकित्सा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स (APOLLO HOSPITALS) ने आज वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही यानी कि दिसंबर तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिये। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब दोगुना हो गया। कंपनी का तीसरी तिमाही में मुनाफा बढ़कर 245 करोड़ रुपये रहा। हालांकि ये बाजार के अनुमान से कम रहा। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की आय में भी इजाफा देखने को मिला। अपोलो हॉस्पिटल्स की आय बढ़कर 4,851 करोड़ रुपये रही। कंपनी की आय बाजार के अनुमान से ज्यादा रही। आय और मुनाफे में वृद्धि से उत्साहित होकर कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर 6 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान भी किया।
APOLLO HOSPITALS का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 245 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसके 255.9 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 154 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने 6 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।
सालाना आधार पर APOLLO HOSPITALS की दिसंबर तिमाही में आय बढ़कर 4,851 करोड़ रुपये रही। हालांकि इसके 4,770.3 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की आय 4,264 करोड़ रुपये रही थी।
APOLLO HOSPITALS का दिसंबर तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर बढ़कर 615 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इसके 601.1 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का EBITDA 505 करोड़ रुपये रहा था।
सालाना आधार पर APOLLO HOSPITALS की दिसंबर तिमाही में EBITDA मार्जिन बढ़कर 12.7% रही। हालांकि इसके 12.6% रहने का अनुमान था। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन 11.8% रही थी।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)