Angel One Q1 Results: स्टॉक ब्रोकिंग फर्म एंजल वन (Angel One) ने गुरुवार 13 जुलाई को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 21.6 फीसदी बढ़कर 220.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 181.5 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 18.4 फीसदी बढ़कर 807.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 682 करोड़ रुपये था। कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन भी जून तिमाही में थोड़ा बढ़कर 39.7 फीसदी पर पहुंच गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 39.1 फीसदी था।
हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में क्रमश: 2 फीसदी और 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
प्रति शेयर 9.235 रुपये डिविडेंड देगी कंपनी
एंजल वन के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, दिनेश ठक्कर ने कहा, "हमने 1.5 करोड़ ग्राहकों के आंकड़े को पार कर लिया है। साथ ही हमने सभी रिटेल इक्विटी टर्नओवर और NSE सक्रिय ग्राहकों में अपनी अब तक की सबसे अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।"
NSE के एक्टिव क्लाइंट्स में कंपनी की हिस्सेदारी सालाना आधार पर 3.70 प्रतिशत बढ़कर 14.3 प्रतिशत हो गई। टोटल क्लाइंट बेस सालाना आधार पर 44.7 प्रतिशत बढ़कर 1.51 करोड़ हो गया। वहीं औसत डेली टर्नओवर सालाना आधार पर 141.8 प्रतिशत बढ़कर 22.7 लाख करोड़ रुपये हो गया।
इस बीच एंजल वन के शेयर गुरुवार 13 जुलाई को एनएसई पर 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 1,757.25 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 13.85 फीसदी की तेजी आई है। जबकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 33.47% बढ़ा है।