Adani Ports Q4 results: कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5% बढ़ा, हर शेयर पर ₹5 का डिविडेंड देगी शेयर

Adani Ports Share Price: अदाणी पोर्ट्स के बोर्ड ने फिस्कल ईयर 2023 में 5 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। इस हिसाब से कंपनी डिविडेंड देने पर 1080 करोड़ रुपए खर्च करेगी

अपडेटेड May 30, 2023 पर 9:05 PM
Story continues below Advertisement
Adani Ports Share Price: मार्च तिमाही में अदाणी पोर्ट्स का कुल रेवेन्यू पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 40 फीसदी बढ़कर 5797 करोड़ रुपए पहुंच गया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने 30 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 5 फीसदी बढ़कर 1158.9 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1103 करोड़ रुपए था। मार्च तिमाही में अदाणी पोर्ट्स का कुल रेवेन्यू पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 40 फीसदी बढ़कर 5797 करोड़ रुपए पहुंच गया। पिछले फिस्कल ईयर की चौथी तिमाही में कंपनी का टोटल रेवन्यू 4140.8 करोड़ रुपए था।

    कंपनी के कामकाज की बात करें तो EBITDA 59 फीसदी बढ़कर 3270.7 करोड़ रुपए रहा। वहीं पिछले साल की इसी तिमाही में अदाणी पोर्ट्स का EBITDA 2057.1 करोड़ रुपए था।

    कंपनी के कामकाज की बात करें तो EBITDA 59 फीसदी बढ़कर 3270.7 करोड़ रुपए रहा। वहीं पिछले साल की इसी तिमाही में अदाणी पोर्ट्स का EBITDA 2057.1 करोड़ रुपए था।


    Adani Ports का EBITDA मार्जिन कितना रहा?

    अदाणी पोर्ट्स का EBITDA मार्जिन मार्च तिमाही में 56.4 फीसदी रहा। जो पिछले साल की इसी तिमाही में 49.7 फीसदी था।

    Adani Ports कितना देगी डिविडेंड?

    अदाणी पोर्ट्स के बोर्ड ने फिस्कल ईयर 2023 के लिए 5 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस हिसाब से देखें को अदाणी पोर्ट्स को डिविडेंड देने पर करीब 1080 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।

    Adani Ports का कहां है निवेश?

    अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) ने 6 अधिग्रहण किए हैं। इनमें हाइफा पोर्ट कंपनी, गंगावरम पोर्ट, कराइकल पोर्ट, IOTL, ओशियन स्पार्कल और ICD Tumb शामिल है।

    गिरवी शेयरों का क्या है आंकड़ा?

    अदाणी पोर्ट के शेयरों को गिरवी रखकर प्रमोटर ने जो लोन लिया था उसे तय समय से पहले चुका दिया है। 31 दिसंबर 2022 तक अदाणी पोर्ट के 17.31 फीसदी शेयर गिरवी थे जो 31 मार्च 2023 तक घटकर 4.66 फीसदी रह गए।

    अदाणी पोर्ट्स के नतीजे 30 मई को शेयर बाजार बंद होने के बाद आया। 30 मई को कंपनी के शेयर 0.47 फीसदी नीचे 734 रुपए पर बंद हुआ।

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।