Adani Ports Q2 Results: शुद्ध मुनाफा 4% बढ़कर ₹1,748 करोड़ रहा, रेवेन्यू 27% उछला

Adani Ports Q2 Results: अदाणी पोर्ट्स को सितबंर तिमाही में 1747.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 4.19 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि उसे नई टैक्स रिजीम को चुनने पर पिछले MAT क्रेडिट को बट्टे खाते में डालना पड़ा, जिससे उसका मुनाफा कम हुआ

अपडेटेड Nov 09, 2023 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
Adani Ports Q2 Results: अदाणी पोर्ट्स का रेवेन्यू 27.55% बढ़कर 6,646.41 करोड़ रुपये रहा

Adani Ports Q2 Results: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने गुरुवार 9 जुलाई को अपने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितबंर तिमाही में उसे 1747.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 4.19 फीसदी अधिक है। कंपनी ने कहा कि उसे नई टैक्स रिजीम को चुनने पर 455 करोड़ रुपये पिछले MAT क्रेडिट को बट्टे खाते में डालना पड़ा, जिससे उसका मुनाफा कम हुआ। अदाणी पोर्ट्स का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 27.55 फीसदी बढ़कर 6,646.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ब्लूमबर्ग की ओर से 4 एनालिस्ट्स के बीच कराए गए एक पोल के मुताबिक, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,069 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 6,414 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।

सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन कम होकर 58 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 63 फीसदी था। कंपनी ने कहा कि उसका नेट प्रॉफिस मार्जिन पिछले साल के 33 प्रतिशत से गिरकर 27 प्रतिशत पर आ गया।


यह भी पढ़ें- MTAR Technologies का शेयर 13% तक टूटा, कमजोर Q2 नतीजों से बिगड़ा सेंटिमेंट

FY24 की पहली छमाही में, अदाणी पोर्ट्स का रेवेन्यू सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 12,894 करोड़ रुपये रहा। वहीं EBITDA सालाना आधार पर 49 प्रतिशत बढ़कर 7,429 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कहा कि उसका पोर्ट EBITDA मार्जिन 2.20% बढ़कर 72 प्रतिशत हो गया।

इससे पहले अक्टूबर में जारी एक बिजनेस अपडेट में अदाणी पोर्ट्स ने बताया था कि वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में, उसने करीब 202.6 मिलियन मीट्रिक टन (MMT) कार्गो संभाला, जो पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। मौजूदा रन रेट पर यह सालाना 404 MMT पहुंचता है, जो कंपनी की ओर से जताए गए 370-390 MMT के अनुमान को पार कर जाता है।

इस बीच दोपहर 3 बजे के करीब कंपनी के शेयर एनएसई पर 1.35% की तेजी के साथ 807.65 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।