Credit Cards

Adani Enterprises Q2 Results: कंपनी के नेट प्रॉफिट में 51% की गिरावट, रेवेन्यू भी 41% घटा

सितबंर 2023 तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 50.57 पर्सेंट की गिरावट के साथ 227.82 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 460.94 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट की मुख्य वजह कोयले की कीमतों में गिरावट है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 41,01 पर्सेंट घटकर 22,517.33 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Nov 02, 2023 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
BSE में 2 नवंबर को अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.22 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2,213 रुपये पर बंद हुआ।

सितबंर 2023 तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 50.57 पर्सेंट की गिरावट के साथ 227.82 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 460.94 करोड़ रुपये था।

कंपनी के प्रॉफिट में गिरावट की मुख्य वजह कोयले की कीमतों में गिरावट है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 41,01 पर्सेंट घटकर 22,517.33 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 38,175.23 करोड़ रुपये था।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि इनक्यूबेटिंग बिजनेस की बेहतर परफॉर्मेंस की वजह से सितंबर तिमाही में उसका इबिट्डा 39 पर्सेंट बढ़कर 2,979 करोड़ रुपये रहा। तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2 नवंबर को अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 0.22 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2,213 रुपये पर बंद हुआ।


अदाणी ग्रुप की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'हम इनक्यूबेशन से जुड़े सिस्टम में बड़े पैमाने पर बदलाव कर रहे हैं। अदाणी एंटरप्राइजेज के तहत एनर्जी, यूटिलिटी, ट्रांसपोर्ट आदि इंडस्ट्रीज शामिल हैं। कई वेंचर्स अब बाजार के लिए तैयार हैं और बेहतर परफॉर्म कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में हमारे नतीजों को कोर इंफ्रा इनक्यूबेटिंग बिजनेस से सहारा मिला।'

कंपनी ने बताया कि उसके सोलर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की कुल ऑपरेशनल क्षमता 4 गीगावॉट है। अदाणी एंटरप्राइजेज को अपने टर्बाइन मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के तहत प्रोटोटाइप 1 के और कमीशंड प्रोटोटाइप 2 के लिए फाइनल टाइप सर्टिफिकेट मिला है। अपने डेटा सेंटर बिजनेस से जुड़े प्रोजेक्ट के बारे में अदाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि कंपनी का चेन्नई डेटा सेंटर चालू हो चुका है, जबकि हैदराबाद और नोएडा के सेंटर में दो तिहाई काम पूरा हो चुका है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।