Petrol Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज हल्का उतार देखने को मिला।इसके असर भारत में तेल की कीमतों पर उतना देखने को नहीं मिला है। कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गई हैं। ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का रेट 90.57 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 87.28 डॉलर प्रति बैरल है। BPCL, Indian Oil और HPCL की ओर से पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी गई हैं। देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 12 सितंबर को पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। आज बिहार और उत्तर प्रदेश में तेल की कीमतों में हल्का बदलाव देखने को मिला है।
देशभर में बदलते पेट्रोल-डीजल के दाम
महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 प्रति लीटर है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल 18 पैसे की गिरावट के बाद 108.47 रुपए प्रति लीटर और लगातार दूसरे दिन16 पैसे की गिरावट के साथ डीजल 93.58 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। झारखंड में पेट्रोल 19 पैसे की बढ़त के साथ 100.03 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 19 पैसे की गिरावट के साथ 94.65 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। गुजरात में पेट्रोल 96.64 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 92.27 रुपए प्रति लीटर हो गया है। राजस्थान में पेट्रोल 40 पैसे की गिरावट के बाद 108.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम काफी समय से स्थिर हैं
इन शहरों में भी नए भाव जारी
ताजा दाम पता करने के लिए करें ये काम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें। वहीं BPCL के उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर आप HPPCL के उपभोक्ता हैं तो HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।