Natural Gas Price: सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। ऑयल मिनिस्ट्री की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, मार्च के लिए घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाकर 8.17 डॉलर प्रति मिलियन मेट्रिक ब्रिटिशन थर्मल यूनिट्स (mmBtu) कर दिया गया है, जो इसके पिछले महीने 7.85 डॉलर प्रति mmBtu था। हालांकि, कीमतों को जोड़ने के लिए इस्तेमाल किए गए नए फॉर्मूले के मुताबिक घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत महीने के लिए 6.5 डॉलर पर बनी रहेगी।
गैस के दाम तय करने वाले नए प्राइस सिस्टम के मुताबिक, घरेलू गैस की कीमतें को अब न्यूनतम और अधिकतम सीमा तय हो गई है, जो क्रमश: 4 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू और 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है। यानी इनका अधिकतम दाम 6.5 डॉलर ही हो सकता है। जनवरी और फरवरी में भी कीमत 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू थी।
ऑयल मिनिस्ट्री जो घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम जारी करता है, वह ऑयल एंड नैचुरल गैस (ONGC) और ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के पुराने और ऑयल फील्ड्स से निकले प्राकृतिक गैस पर लागू होता है।
नए प्राइस सिस्टम के तहत, घरेलू गैस के दाम को आयात किए जाने क्रूड ऑयल की कीमतों से जोड़ दिया गया है और यह भारतीय क्रूड बास्केट का 10 प्रतिशत होगा। हर महीने की शुरुआत में इसकी कीमतों में संशोधन किया जाता है।
इस प्राइस सिस्टम को एनर्जी एक्सपर्ट्स और योजना आयोग (अब नीति आयोग) के पूर्व सदस्य किरीट पारिक की अध्यक्षता वाली सरकार की ओर से नियुक्त एक पैनल ने अपनी रिपोर्ट में पेश किया था, जिसे सरकार ने अपना लिया। इस पैनल ने ग्लोबल बाजारों में अस्थिरता से घरेलू कंपनियों और ग्राहकों को बचाने के लिए गैस के दाम तय करने के तरीके में कई बदलावों की सिफारिश की थी।