सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। ऑयल मिनिस्ट्री की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, मार्च के लिए घरेलू प्राकृतिक गैस के दाम बढ़ाकर 8.17 डॉलर प्रति मिलियन मेट्रिक ब्रिटिशन थर्मल यूनिट्स (mmBtu) कर दिया गया है, जो इसके पिछले महीने 7.85 डॉलर प्रति mmBtu था
अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 03:11