UP News: सीएम योगी ने द‍िवाली पर द‍िया फ्री LPG सिलेंडर का तोहफा, बोले- 'होली में भी देंगे'

इस अभियान पर यूपी सरकार 2,312 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' में की गई एक और घोषणा को उनकी सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले लोगों को गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाता था

अपडेटेड Nov 10, 2023 पर 7:36 PM
Story continues below Advertisement
Free Gas Cylinder: लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना होगा

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने धनतेरस के दिन शुक्रवार को यूपी के करोड़ों परिवारों को बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी ने धनतेरस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में स्थित लोकभवन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान सीएम योगी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि होली के अवसर पर भी मार्च में उनकी सरकार एक बार फिर फ्री गैस सिलेंडर (free LPG cylinder) उपलब्ध करवाएगी। लेकिन इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाना होगा।

इस अभियान पर यूपी सरकार 2,312 करोड़ रुपये खर्च करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' में की गई एक और घोषणा को उनकी सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले लोगों को गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाता था।

सीएम ने कहा कि कनेक्शन मिल जाती थी तो भी सिलेंडर के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती थीं की पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ जाता था। उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित व्यक्ति गैस कनेक्शन के बारे में सोच भी नहीं पाता था। महिलाओं को धुंए की वजह से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता था।


50 करोड़ लोग उज्ज्वला योजना से लाभान्वित

सीएम योगी ने कहा कि 2016 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की तो देश से गैस की किल्लत समाप्त हुई। देखते ही देखते देश के अंदर 9 करोड़ 60 लाख परिवारों को पहली बार निशुल्क में गैस का कनेक्शन मिल पाया तथा लगभग 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए।

उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने LPG के लाभार्थियों को 300 रुपये सब्सिडी की अलग से सौगात दी है। आज बिना किसी धांधली और चोरी के सब्सिडी का लाभ लाभार्थियों को मिल रहा है एवं आधार से लिंक होने के कारण सीधे उनके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा पहुंच रहा है।

ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार के खाने में मिलाया जा रहा है नशीला पदार्थ', जीतन राम मांझी का बड़ा दावा

सीएम ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों और वंचितों को LPG के रूप में स्वस्थ ईंधन उपलब्ध करवाकर प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी आंखों के साथ-साथ फेफड़ों को भी बचाने का कार्य किया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 10 महिला लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी की धनराशि प्रतीकात्मक तौर पर दी।

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #LPG

First Published: Nov 10, 2023 7:17 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।