LPG Cylinder Price: मोदी सरकार ने रसोई गैस के दाम के मोर्चे पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "पीएम मोदी ने सभी यूजर्स के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का फैसला किया है। यह रक्षा बंधन के अवसर पर देश की महिलाओं के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एक उपहार है।" हालांकि हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने मंत्री की औपचारिक घोषणा से पहले ही सूत्रों के हवाले से ये खबर ब्रेक कर दी थी। इस तरह एक बार फिर नेटवर्क 18 ग्रुप के खबर पर मुहर लगती हुई दिखाई दी।
देशवासियों का किचन का बजट कम होता हुआ दिखाई दे सकता है। खाना पकाने के लिए रसोई गैस का देश भर में बहुतायत में उपयोग किया जाता है। इसकी कीमतें बढ़ने से किचन का बजट भी बढ़ता हुआ नजर आता है। लेकिन अब रसोई गैस पर खाना पकाने वालों के लिए सरकार दामों में कटौती की सौगात लेकर आ रही है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ को एक्सक्लूसिव सूत्रों से जानकारी मिली है कि सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये/सिलेंडर कटौती किये जाने का ऐलान किया जा सकता है। उज्ज्वला स्कीम में LPG पर 200 रुपये/सिलेंडर की कटौती किये जाने की घोषणा हो सकती है।
इस खबर पर ज्यादा डिटेल बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने पहले ही कहा था कि सरकार पिछले कई दिनों से रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी की समीक्षा कर रही थी। यहां तक प्रधानमंत्री कार्यालय में इसके दामों को लेकर समीक्षा की गई। सूत्र बता रहे हैं कि इस बात पर सहमति बनी है कि एलपीजी के दामों में कटौती की जानी चाहिए।
200 रुपये/ सिलेंडर अतिरिक्त सब्सिडी को कैबिनेट की मंजूरी
लक्ष्मण ने कहा कि सिलेंडर पर कैबिनेट ने अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दी है। हालांकि अभी तक ये पुष्टि नहीं हुई है कि कीमतों पर कितनी कटौती होगी। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि 200 रुपये/ सिलेंडर अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी मिल गई है। लिहाजा प्रति सिलेंडर 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया जा सकता है।
इस बात की समीक्षा की गई कि जब रॉ मटेरियल के भाव बढ़ तो कीमतें बढ़ाई गईं लेकिन जब रॉ मटेरियल भाव घटे तो कीमतें घटाई नहीं गईं। वैसे भी काफी दिनों से दामों में कोई कटौती नहीं हुई है। अब सरकार इस पर फैसला लेने जा रही है। सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही इसकी कटौती के संबंध में कंपनियों द्वारा घोषणा की जा सकती है।
कच्चे माल का भाव घटने और चुनाव के चलते सरकार पर बना दबाव
लक्ष्मण रॉय ने आगे कहा कि मुंबई में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 1002.50 रुपये है। जबकि दिल्ली में इसका भाव 1003 रुपये के करीब है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम मुंबई में 1102 रुपये है। जबकि दिल्ली में इसके दाम 1103 रुपये है। अब रॉ मटेरियल के भाव घटने और कई राज्यों में चुनाव के मुद्देनजर दाम घटाने के लिए सरकार पर दबाव बना हुआ था। जिससे सरकार दाम घटाने की घोषणा कर सकती है।
फैसले से सरकार पर 7,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार
लक्ष्मण रॉय ने कहा कि 200 रुपये/सिलेंडर अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी मिली है लेकिन सब्सिडी का भार सिर्फ ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) पर नहीं पड़ेगा। सरकार भी इस सब्सिडी का बोझ उठायेगी। अभी कितना भार सरकार पर और कितना भार OMCs पर पड़ेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि दामों में कटौती के फैसले से सरकार पर 7,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।