LPG Price Hike: देश भर में बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, दिल्ली से मुंबई तक जानिए नई कीमतें

LPG Price Hike: साल के आखिरी महीने में महंगाई का बम फूट गया है। राजधानी दिल्ली में आज (1 दिसंबर 2023) से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली में करीब 41 रुपये प्रति सिलेंडर दाम बढ़ गए हैं। 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1755.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये में मिलेगा

अपडेटेड Dec 01, 2023 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
LPG Price Hike: कोलकाता में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़कर 1885.50 रुपये से बढ़कर 1908 रुपये हो गए हैं।

LPG Price Hike: दिसंबर का महीना शुरू होते ही आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लग सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश भर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 21 रुपये बढ़ गए हैं। हालांकि ये बढ़ोतरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई है। राजधानी दिल्ली में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1775.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये हो गए हैं। राहत की बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। पिछले महीने भी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे।

आज 1 दिसंबर 2023 से बढ़ी हुई कीमतें लागू हो गई हैं। दिवाली से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो ग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। 1 नवंबर 2023 को दिल्ली में इसके दाम 1833 रुपये हो गए थे।

छठ के मौके पर दाम में कटौती


16 नवंबर को छठ पर्व से पहले इस पर राहत दी गई थी। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये घटाकर 1755.50 रुपये कर दिए गए थे। लेकिन साल खत्म होते-होते एक बार फिर से कीमतों में 21 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई। कोलकाता में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1885.50 रुपये की जगह 1908 रुपये में मिलेगा। वहीं मुंबई में 1728 रुपये की जगह 1749 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1942 रुपये की जगह 1968.50 रुपये में मिलेगा। 1 अक्टूबर को LPG 1731.50 रुपये पर थी। जबकि 1 नवंबर को इसके रेट 101.50 रुपये महंगे हुए थे। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के महंगा होने का असर असर खाने-पीने की इंडस्ट्री और रेस्टोरेंट कारोबार पर ज्यादा दिखेगा। आम जनता के लिए बाहर खाना-पीना और महंगा हो सकता है।

तेल कंपनियों को बड़ी राहत, केंद्र ने कम की कच्चे तेल पर Windfall Tax की दरें

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, घरेलू LPG सिलेंडर 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम स्थिर हैं। इनके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगस्त से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 903 रुपये में मिल रहा है। जबकि कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये मिल रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 01, 2023 8:45 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।