LPG Cylinder Price: राजस्थान में कब से ₹450 में मिलेगा गैस सिलेंडर? CM भजनलाल शर्मा ने डेट का किया ऐलान

LPG Cylinder Price in Rajastha: राजस्थान की नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने (BPL) वाले परिवारों एवं उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर 1 जनवरी 2024 से उपलब्ध कराना शुरू करेगी

अपडेटेड Dec 28, 2023 पर 3:27 PM
Story continues below Advertisement
LPG Cylinder Price: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान के अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसकी घोषणा की थी

राजस्थान की नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने (BPL) वाले परिवारों एवं उज्जवला योजना के लाभार्थी परिवारों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price in Rajastha) 1 जनवरी 2024 से उपलब्ध कराना शुरू करेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को इसका ऐलान करते हुए कहा कि 'मोदी जी की गारंटी' मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी। जो कहा सो किया।'

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वसमावेशी मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' से प्रेरणा लेकर सुशासन को समर्पित राजस्थान सरकार ने प्रत्येक BPL परिवार एवं उज्जवला योजना के हर लाभार्थी परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत एक जनवरी से होगी।

सीएम ने बुधवार को एक पोस्ट में लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सर्वसमावेशी मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' से प्रेरणा लेकर सुशासन को समर्पित राजस्थान सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक BPL एवं उज्जवला योजना लाभार्थी परिवार को ₹450 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। डबल इंजन की भाजपा सरकार राजस्थान की मातृशक्ति के सम्मान, उत्थान और सशक्तिकरण हेतु कृतसंकल्पित है।"


बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसकी घोषणा की थी। इससे पहले दिन में, शर्मा ने टोंक में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी एवं सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में उसे ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हम अपने घोषणापत्र के आधार पर राजस्थान के लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

ये भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration News: राम मंदिर के उद्घाटन के बाद जनवरी में 50 हजार करोड़ रुपये का होगा व्यापार

शर्मा ने यह भी कहा कि महिला सुरक्षा राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अपराधियों को भाजपा शासन में अपराध करना बंद करने की चेतावनी भी दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पेपर लीक मामले समेत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के घोटालों की जांच की जाएगी। राज्य सरकार ने पहले ही पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एक SIT का गठन किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारियों की अध्यक्षता में एक 'एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स' का गठन किया है।

Akhilesh

Akhilesh

Tags: #LPG

First Published: Dec 28, 2023 3:25 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।