राजस्थान सरकार ने नए साल से सूबे के लोगों को 450 रुपए में सिलेंडर देने की घोषणा की थी। गैस सिलेंडर की कीमतों में इतनी बड़ी रियायत इस साल की सबसे बड़ी खुशखबरी है। ऐसे में बात आती है कि क्या सिर्फ राजस्थान में ही लोग इसका लाभ उठा पाएंगे या अन्य राज्यों में भी लोगों को इतनी सस्ती कीमत पर LPG मिलेगा। इसके साथ ही 450 रुपए में सिलेंडर पाने के लिए लाभार्थियों को क्या-क्या करना होगा? जानिए हर सवाल का जवाब-
सब्सिडी में सिलेंडर लेने के लिए करना होगा ये काम
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुताबिक राज्य की महिलाओं को आज से 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। सब्सिडी की सारी राशि BPL श्रेणी की लाभार्थी महिलाओं और उज्जवला योजना की लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी। इस योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी पर दिया जाएगा। इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी और चुने गए बीपीएल परिवार 450 रुपए में सिलेंडर ले पाएंगे।