कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 171.5 रुपये की बड़ी कटौती, जानें राजधानी दिल्ली में क्या है इसकी ताजा कीमत

सरकार ने सोमवार को कॉमर्शियल कामों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम में 171.5 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही साथ सरकार ने प्लेन में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल में भी कटौती कर दी है। बता दें सरकार की तरफ से लगातार दूसरे महीने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती किये जाने का ऐलान किया गया है। इससे पहले 1 अप्रैल को सरकार ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी

अपडेटेड May 01, 2023 पर 2:31 PM
Story continues below Advertisement
सरकार ने सोमवार को कॉमर्शियल कामों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम में 171.5 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है

1 मई यानी सोमवार को सरकार ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करने का ऐलान किया है। जिसके बाद लोगों के लिए होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट और इस तरह की जगहों पर जाकर खाना सस्ता हो सकता है। सरकार ने सोमवार को कॉमर्शियल कामों में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम में 171.5 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही साथ सरकार ने प्लेन में इस्तेमाल होने वाले फ्यूल में भी कटौती कर दी है।

दिल्ली में कितने का मिल रहा है कॉमर्शियल गैस सिलेंडर

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी के चलते जेट फ्यूल का रेट 2.45 प्रतिशत तक कम हो गया है। वहीं कीमतों में ताजा कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1856.5 रुपये हो गई है। इससे पहले दिल्ली में यह कीमत 20,28 रुपये थी। बता दें सरकार की तरफ से लगातार दूसरे महीने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कटौती किये जाने का ऐलान किया गया है। इससे पहले 1 अप्रैल को सरकार ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद और चीन के कमजोर PMI ने बिगाड़ा मूड़


घरेलू गैस सिलेंडर की क्या हैं कीमतें

जहां सरकार ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है तो वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। राजधानी दिल्ली में 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये है। सरकारी तेल कंपनियों ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने पिछले महीने की औसत इंटरनेशनल कीमतों के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव किया था।

दिल्ली में कितनी है जेट फ्यूल की कीमतें

वहीं अगर जेट फ्यूल के कीमतों की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमतों में 2,414.25 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है। जिसके बाद इसकी कीमत घट कर 95,935.34 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। जेट फ्यूल की कीमतों में लगातार तीसरे महीने कटौती देखने को मिली है। इससे पहले 1 मार्च और फिर उसके बाद 1 अप्रैल को भी जेट फ्यूल की कीमतों में कटौती की गई थी।

Abhishek Nandan

Abhishek Nandan

First Published: May 01, 2023 2:31 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।