मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी दल बीजेपी ने राज्य में अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। असेंबली एलेक्शन से ठीक पहले राज्य सरकार ने उज्ज्वला योजना और लाडली बहना योजना के तहत राज्य के निवासियों को 450 रुपये की रियायती दर पर एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। सब्सिडी वाले रेट पर एलपीजी सिलेंडर की बिक्री 1 सितंबर से शुरू की जाएगी। इस ऐलान के बाद राज्य सरकार गैस सिलेंडर की बाकी कीमतों को वहन करेगी।
ऐसे मिलेगा राज्य के निवासियों को सब्सिडी का फायदा
LPG गैस सिलेंडर पर दी जाने वाली सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए पहले गैस कनेक्शन वाले धारकों को मार्केट प्राइस पर सिलेंडर खरीदना होगा। बाद में सब्सिडी की रकम धारकों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सरकारी आदेश के मुताबिक इस स्कीम के तहत पात्र उपभोक्ताओं को बाजार रेट पर ही तेल कंपनी से सिलेंडर खरीदना होगा। इसके बाद भारत सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी और राज्य सरकार की तरफ से तय की गई सब्सिडी लोगों के बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर की जाएगी।
कीमत के हिसाब से मिलेगी सब्सिडी
सरकारी आदेश के मुताबिक सिलेंडर की कीमतों में उतार चढ़ाव के हिसाब से सब्सिडी को तय किया जाएगा। इस सब्सिडी का फायदा उठाने के लिए उज्जवला योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा। या फिर लाडली बहन योजना के तहत भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का यह ऐलान पीएम मोदी और छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक एक दिन पहले की गई है। गुरुवार को दौरे के दौरान पीएम मोदी ने बीना में 50,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने कई रेल क्षेत्र की परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया और छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' की आधारशिला रखी और कहा कि केंद्र ने पिछले 9 वर्षों में छत्तीसगढ़ के बहुआयामी विकास के लिए काम किया है।