चाहे इंटरनेशनल मार्केट हो या डोमेस्टिक, सोने -चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि सोने के भाव 2023 से हाई से करीब 2% नीचे और चांदी के दाम करीब 7% नीचे कारोबार कर रहा है। ऐसे में मौजूदा हालात को देखते हुए सोना कहां जा सकता है, दिवाली पर दाम कहां तक चढ़ सकते हैं और सोने में मौजूदा निवेश के विकल्पों में आपको किसमें सबसे अच्छा रिटर्न मिलेगा। इन सब पर जानेंगे बाजार एक्सपर्ट्स की राय। लेकिन सबसे पहले जानते है कि सिटी ग्रुप के ग्लोबल हेड (कमोडिटी) , एडवर्ड मोर्स की सोने पर क्या है राय हैं?
सोने पर एडवर्ड मोर्स का कहना है कि सोने की चाल पर कई चीजों का असर पड़ेगा। डॉलर की मजबूती पर भी चाल निर्भर करेगी। सिटी ग्रुप का कहना है कि ब्याज दरों में बदलाव भी सोने की कीमतों पर अपना असर डालेंगी। महंगाई दरों में उतार-चढ़ाव का असर भी सोने पर नजर आ सकता है। एडवर्ड मोर्स का कहना है कि सोना आगे सोना 1900 डॉलर से 2100 डॉलर के बीच कारोबार करता नजर आ सकता है।
वहीं Saxo Bank के ओले हैनसन का कहना है कि सोना 2200 डॉलर तक जा सकता है। ETF होल्डिंग में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। ETF होल्डिंग 3.5 सालों के निचले स्तरों पर पहुंचा है। पिछले हफ्ते US बाजार में तेजी दिखी। बाजार के तेजी के बाद भी ETF होल्डिंग गिरी है।
इस बीच 2023 में सोने की चाल पर नजर डालें तो जनवरी में सोने का भाव 57270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। मई में भाव साल की ऊंचाई पर पहुंचे और 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं अक्टूबर में सोने का भाव 60700 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया। हालांकि मौजूदा 2023 के हाई से दाम करीब 2% नीचे है।
वहीं 2023 में चांदी की चाल पर ऩजर डालें जनवरी में चांदी का भाव 71120 रुपये पर थी जबकि मई में चांदी के भाव साल की ऊंचाई पर जाते नजर आए और यह 78120 रुपये तक पहुंच गए। अक्टूबर में चांदी का भाव 72700 के पार निकला । लेकिन मौजूदा समय में चांदी का भाव 2023 के हाई से करीब 7% नीचे फिसला है। ऐसे में आइए जानते है सोने-चांदी पर क्या है एक्सपर्ट्स की राय?
निर्मल बंग कमोडिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बॉन्ड यील्ड में तेजी का असर गोल्ड की कीमतों पर नहीं दिखाई देगा। मौजूदा समय में निवेश का सुरक्षित विकल्प सोना है। इसमें लंबी अवधि में भी तेजी जारी रहने की पूरी संभावनाएं बनी हुई है। हालांकि कीमतों में वौलेटिलिटी बनी रहेगी लेकिन लंबी अवधि में सोने में निवेश करना फायदेमंद साबित होगा। कुणाल शाह ने कहा कि दिवाली तक सोना 62000 रुपये तक का स्तर दिखा सकता है।
HDFC सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता का कहना है कि त्योहारी सीजन में गोल्ड की कीमतों में उछाल संभव है। जियोप़ॉलिटिकल तनाव से भी सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। सोने में काफी समय के बाद मोमेंटम आया है। दिवाली में हम सोने का भाव 61800- 62000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाते दिख सकता है। वहीं साल के अंत तक सोना 62500 का स्तर दिखा सकता है।
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि दिवाली तक सोना का भाव 62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचता नजर आ सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।